Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी में अकाउंटेंट के घर डकैती के दौरान पिता-बेटी की हत्या

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 06:31 PM (IST)

    झांसी में डकैती के दौरान मारे गये राजीव माथुर डायमण्ड सीमेण्ट फैक्ट्री में अकाउंटेंट थे और उनकी पुत्री प्रिया माथुर मॉर्डन स्कूल में टीचर थीं। प्रिया अविवाहित थीं।

    झांसी (जेएनएन)। बुंदेलों की धरती झांसी में तड़के डकैतों ने एक घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान डकैतों ने गृहस्वामी के साथ उसकी बेटी की हत्या भी कर दी।

    झांसी में डकैती के दौरान मारे गये राजीव माथुर डायमण्ड सीमेण्ट फैक्ट्री में अकाउंटेंट थे और उनकी पुत्री प्रिया माथुर मॉर्डन स्कूल में टीचर थीं।

    जौनपुर में भाजपा नेत्री के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी, एसपी से शिकायत

    प्रिया अविवाहित थीं। प्रिया की मां का पहले ही देहांत हो चुका था। राजीव माथुर का बेटा बेंगलूर में नौकरी करता है।

    राजीव माथुर के घर पर डकैती के साथ पिता-बेटी की हत्या की सूचना पर डीआइजी के साथ एसएसपी भी माथुर के घर पर पहुंचे।

    बुलंदशहर में अब 10वीं की छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

    घर पर किसी के भी न मिलने पर पुलिस ने घर की नौकरानी से पूछताछ के साथ ही डॉग स्क्वाड को भी तफ्शीश में लगाया। इस दौरान डॉग स्क्वाड मुख्य सड़क से वापस लौटा। थाना नावाबाद क्षेत्र के वीरांगना नगर में डकैती के बाद पिता और उसकी पुत्री की गला काट कर हत्या की गई। इस दौरान डकैतों लाखों का सामान भी ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें