झांसी में क्रेन चढ़ने से एक परिवार के पांच मासूमों की मौत
कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में पांच मासूमों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। सभी एक परिवार के हैं, जिन्हें क्रेन ने रौंद डाला।
झांसी (जेएनएन)। कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में पांच मासूमों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं, जिन्हें चलित शौचालय लेकर जा रही क्रेन ने रौंद डाला।
उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भीषण दुर्घटना आज दोपहर की है। पूंछ थाने के फतेहपुर स्टेट निवासी परिवार मजदूरी के लिए गुजरात जा रहा था। नौ लोग बस के इंतजार में बाइपास स्थित गन्दा नाला पुल पर खड़े थे, तभी वैगन-आर कार को पीछे टक्कर मारते हुए चलित शौचालय लेकर आ रही क्रेन मजदूर परिवार को कुचलते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर से कार भी सर्विस रोड पर पुलिया से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में यश (तीन), अरुण (पांच), कीर्ति (छह) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शेष घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, मोंठ लाया गया। अंजलि (पांच) की झांसी ले जाते समय मौत हो गई। बाद में निशा (सात) ने भी दम तोड़ दिया। घायल अवस्था में ममता, राजा बेटी, वीरेन्द्र व जयंती को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।