Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल बोले अखिलेश पर निर्णय को लेकर हो गई हल्की सी चूक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 09:25 AM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णंय सहीं नहीं था, अगर अखिलेश से इस्तीफा देने को कहा जाता तो वह स्वत: ही पद छोड़ देते।

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान तथा संकट को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। राम गोपाल ने आज लखनऊ में कहा कि पार्टी में संकट जैसी कोई भी बात नहीं है। एक हल्की सी चूक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के थिंक टैंक माने जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात होनी है।

    अखिलेश बोले यह परिवार नहीं, सरकार का झगड़ा, नेता जी सब ठीक कर देंगे

    पार्टी में चल रहे घमासान पर दोनों के बीच लंबी बैठक हुई। इसके बाद राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में घमासान तथा संकट जैसी कोई भी चीज नहीं है। इतना ही नहीं सरकार पर भी कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बस एक हल्की सी चूक जरूर है।

    मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को हटा शिवपाल को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णंय सहीं नहीं था, अगर अखिलेश से इस्तीफा देने को कहा जाता तो वह स्वत: ही पद छोड़ देते। उनको पद से हटाना एक गलत संदेश दे गया है।

    यह है अखिलेश और शिवपाल के बीच कलह की वजहें

    राम गोपाल यादव ने कहा कि अब बात सब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बाहरी दखल के संदर्भ में जो भी कहा है वह ठीक ही कहा है। हम नेताजी से इस बारे में भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं भी मुख्यमंत्री के सख्त कदम से सहमत हूं। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को अभी पार्टी के अंदर के फैसलों में दखल देने का हक नहीं है। हमको लगता है कि अमर सिंह को पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव इस बारे में समझा देंगे।