Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIVE : अखिलेश-रामगोपाल की सपा में वापसी, जारी होगी प्रत्याशियों की नई सूची

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 03:41 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में बैठक बुलाई हैं जिसमें शामिल होने भारी संख्या में विधायक, मंत्री पर मौजूद हैं।

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में बैठक के बाद मुलायम से मिलने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ आजम भी हैं शिवपाल भी अपने बेटे अादित्य यादव के साथ पहुंचे । मुलायम और सीएम के बीच मीटिंग खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में अमर सिंह को निकाले जाने, अखिलेश- रामगोपाल को पार्टी में वापसी, शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और अखिलेश को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाने समेत कई बातों पर सहमति बन गई है। इस बीच भावुक पिता मुलायम ने सीएम अखिलेश से कहा-मैं कभी नहीं था तुम्हारे खिलाफ,तुम्हारे खिलाफ होता तो,तुम्हे सीएम क्यो बनाता। इस सब के बीज अाजम खान ने दोनो के बीच मीडिएटर की भूमिका निभाई है। पहले वह सुबह मुलायम से मिले और फिर अखिलेश से। इसके बाद वह अखिलेश को लेकर मुलायम के पास पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीटिंग खत्म होने के बाद शिवपाल ने पहले ट्वीट और फिर प्रेसवार्ता कर बताया कि नेताजी के आदेश अनुसार अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।बैठक से निकलने के बाद शिवपाल ने कहा कि नेता जी (मुलायम) के आदेश पर अखिलेश व रामगोपाल का निष्कासन रद किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी पुराने बातें खत्म हो गई हैं। अखिलेश व मुलायम द्वारा प्रत्याशियों की घोषित दोनों सूची रद होने के साथ शिवपाल ने कहाकि अब नए सिरे से मुलायम के साथ सभी बैठकर प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे। शिवपाल ने कहा सब साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे और पुनः उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

    अखिलेश-रामगोपाल की सपा में वापसी, जारी होगी प्रत्याशियों की नई सूची

    इसके पहले अखिलेश की मीटिंग में इसमें 212 विधायक मौजूद थे और इतने ही बहुमत के लिये अावश्यक है। इन सभी ने रजिस्टर में हस्ताक्षर किये हैं। जिसमें 195 सपा के और 17 विधायक अन्य पार्टी के हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले सभी विधायकों का मोबाइल बाहर ही रखवा लिया गया। मीटिंग में अखिलेश ने कहा कि मैं नेता जी से अलग नहीं हूं,नेता जी के लिए जीतूंगा उत्तर प्रदेश इस दौरान अखिलेश काफी भावुक दिखे। मीटिंग में विधायकों ने कहा-हम सीएम अखिलेश के साथ,नेता जी का पूरा सम्मान लेकिन,राजनीति CM के झंडे के नीचे ही करेंगे।

    मेरा व अखिलेश का निष्कासन असंवैधानिक : राम गोपाल

    वहीं बाहर समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और पीएससी भारी संख्या में मौजूद हैं। डीआईजी,एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी आवास पर मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक अमर सिंह अखिलेश और मुलायम दोनों में से किसी भी मीटिंग में नहीं जाएंगे। वहीं अखिलेश कैबिनेट में नंबर टू मंत्री आजम खान ने कहा है कि वह किसी बैठक शामिल नहीं होंगे।

    मुलायम का धोबी पछाड़ - अखिलेश और रामगोपाल सपा से बाहर

    गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी पार्टी द्वारा घोषित 393 उम्मीदवारों की बैठक सुबह 10.30 बजे बुलाई है। अखिलेश की बैठक में एमएलए राकेश कुमार यादव,मंत्री शाहिद मंजूर और इकबाल महमूद, मंत्री पंडित सिंह और कमाल अख्तर, एमएलए आरती आर्या,कुंवर कौशल सिंह,मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी,शंखलाल माझी,अवधेश प्रसाद, अहमद हसन,रोम गोविंद चौधरी और अरविंद सिंह गोप भी पहुंचे। अभी विधायकों,मंत्रियों का पहुंचना जारी हैं।

    पढ़ें- ...तो विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं अखिलेश यादव

    एक लाइन में जाने अब तक क्या हुआ

    -मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव की बैठक खत्म

    - अब शिवपाल भी अपने बेटे अादित्य यादव के साथ पहुंचे हैं।

    -मुलायम ने फोन कर शिवपाल यादव को अपने पांच विक्रमादित्य मार्ग पर बुलाया। शिवपाल बेटे आदित्य यादव के साथ मुलायम के घर पहुंचे।

    - विधायकों व मंत्रियों से समर्थन हासिल करने के बाद सीएम अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से ‌मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। मुलायम के साथ अखिलेश की वार्ता जारी।

    - सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश समर्थकों से भिड़े मुलायम समर्थक।

    - राज्यसभा सांसद अबू आजमी भी सीएम आवास पर पहुंचे। आजमी बोले, मुलायम के साथ सब दलाल जमा हो गए हैं, जो कि उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं।

    - आजम खान के आवास पर तीन बजे होने वाली मुस्लिम विधायकों की बैठक के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई।

    - बैठक में सीएम अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- यूपी जीतकर नेताजी को तोहफे में दूंगा।

    पढ़ें- सपा का शक्ति परीक्षण आज, मुलायम और अखिलेश आमने-सामने

    - बैठक में अहमद हसन, शाहिद मंजूर, ब्रह्रम शंकर त्रिपाठी, अरुणा कोरी, पंडित सिंह, शिवाकांत, अवधेश प्रसाद, कमाल अख्तर, जियाऊद्दीन रिजवी, फरीद महफूज, इकबाल महमूद, जैसे मुलायम के करीबी मंत्री भी अखिलेश यादव की मीटिंग में।

    - सांसद धर्मेंद्र यादव भी सीएम आवास पहुंचे।

    - बैठक में भावुक हुए अखिलेश। बोले- मैं पार्टी से अलग हुआ हूं, पिता से नहीं।

    - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर जारी बैठक में 160 से ज्यादा विधायक व 25 मंत्री मौजूद।

    -वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे

    - रामगोपाल यादव भी बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर जारी बैठक में पहुंचे

    - आजम खां ने दिया बयान बोले- किसी बैठक में नहीं जाऊंगा। नेताजी से मिलकर सुलह कराने की कोशिश करूंगा।

    - आजम खां ने अमर सिंह पर साधा निशाना बोले- दल्ले ने सारा खेल बिगाड़ा।

    - सीएम आवास में अंदर बैठक जारी है जबकि आवास के बाहर बड़ी संख्या में अखिलेश समर्थक मौजूद हैं और उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

    - एसपी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा

    - बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं

    - अखिलेश की बैठक के लिए विधायक पहुंचे

    - अमर सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से- ऐसा कलियुग आएगा बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner