Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फिर से सपा की सरकार बनने का भरोसा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 04:15 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव समय से पहले न कराए जाने के संकेत देते हुए कहा कि वह चाहते है कि अच्छे मौसम में ही चुनाव हो।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का भरोसा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके इस भाषण के साथ ही प्रदेश का विधानमंडल सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र समाप्त होने से पहले सदन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक और सत्र की बैठक बुलायी जाएगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव समय से पहले न कराए जाने के संकेत देते हुए कहा कि वह चाहते है कि अच्छे मौसम में ही चुनाव हो।

    भाजपा व बसपा के विधायक अब सपा में आने को तैयार : अखिलेश

    समापन सत्र के संबोधन में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के मार्ग पर ला दिया है। मुझे भरोसा है कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी पार्टी की सरकार बनेगी और मैं अपने कार्यकाल का छठा बजट भी पेश करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सदस्यों की निष्ठा भी बदलती रहती है, लेकिन इसको बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। सीएम अखिलेश ने कहा कि हमने विधान भवन के सामने नया मुख्यमंत्री कार्यालय भी बनवा दिया है। अब मैं अगली सरकार इसी कार्यालय से चलाउंगा।

    अखिलेश यादव ने किया बुआ मायावती के तैल चित्र का लोकार्पण

    अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादियों ने जो सपना देखा उसे हमारी सरकार ने जमीन पर उतारा है। हमने एक्सप्रेस-वे बनाने के साथ ही लैपटॉप भी दिया है। उद्योगपतियों को हमारी सरकार पर भरोसा है। अब यह जनता के ऊपर ही है। मेरा मानना है कि जनता उस सरकार को चुने जो सही मायने में विकास करती है। सिर्फ हवा में बातें नहीं करती है। हमने समाजवादी पेंशन व कन्या विद्याधन जैसी सफल योजनांए लांच कीं। इसके साथ ही तकनीक से सभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के नेतृत्व में नोएडा मोबाइल निर्माण का हब बन रहा है। हमारी सरकार के अंतिम समय तक प्रदेश में निवेश आ रहा है। यह आगे के लिए अच्छा संकेत है।

    चुनाव जीतने पर मुफ्त मोबाइल फोन देगी सपा सरकार: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा ने भाईचारा कमेटिया बनाई लेकिन उनमें जरा भी भाईचारा नहीं है। यह लोग सिर्फ हवा में भाईचारा की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी की बुलंद आवाज बंद हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्या के पार्टी छोडऩे के बाद से इनकी ताकत खत्म हो गई है। बसपा ने दस वर्ष पहले चुनाव जीता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में जाति के आधार पर उनको वोट नहीं मिलेगा।

    यूपी के वरिष्ठ विधायकों के सम्मान में विधानसभा पूरी तरह भावुक

    अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में नीति आयोग बनने से राज्यों का नुकसान हुआ है। प्रदेशों को इस नीति आयोग ने जितना दिया है, उससे कहीं अधिक छीन लिया है। भाजपा ने ने जो सपना दिखाया वह पूरा नहीं हुआ। उन्होंने अच्छे दिन के साथ ही काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन एक भी पूरा नहीं हो सका।

    विधान परिषद में भी छा गए सीएम

    विधान परिषद में सीएम अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धि के साथ बसपा सरकार के समय विकास न होने के मामले पर खूब बोले। परिषद में चाचा भतीजा और बुआ पर भी बोले। अहमद हसन व नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीच तकरार के बहाने चाचा भतीजा की बात आयी तो सीएम ने कहा कि चाचा भतीजा का मामला तो हर जगह है। उन्होंने सिद्दीकी से कहा आपकी नेता कहती बुआ न कहूं। आप जो कहो वही कहेंगे। सदन अनिश्चित काल तक स्थगित सीएम ने सिद्दीकी से पूछा आपके नेता प्रतिपक्ष तो छोड़कर चले गए। आप भी तो कहीं नहीं जा रहे हैं।