Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट की बैठक के बाद बोले सीएम- समाजवादी परिवार जैसा था, वैसा ही है

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 06:29 PM (IST)

    माना जा रहा है प्रदेश में होम्योपैथिक में 300 शिक्षक संविदा पर नियुक्त करने और हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस वृद्धि का प्रस्ताव भी इसमें पेश किया जाएगा।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी परिवार के संग्राम के बाद लखनऊ में आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आ रहे थे।

    बैठक से बाहर आने के बाद सीएम अखिलेश ने मीडिया से कहा कि आप लोग परेशान न हों, समाजवादी परिवार जैसा था, वैसा ही है। कुछ भी बदला नहीं है।

    अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र, शिवपाल को पीडब्ल्यूडी नहीं

    इसके बाद उन्होंने कहा कि तमाम चर्चाएं हुई हैं, ना केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी। मैं जनता, प्रेस, और पार्टी नेताओं तथा पदाधिकाारियों के सामने कहूंगा कि यह समाजवादी परिवार पहले जैसा था, वैसा ही है और रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। हम समाजवादी परिवार के लोग हैं। कुछ साम्प्रदायिक ताकतें हैं, जो घुसना चाहती हैं किसी रास्ते से। हम सब मिलकर राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाकर काम करेंगे। आगामी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की एक बार फिर से सरकार बनवानी है।

    शिवपाल यादव का यूपी कैबिनेट और सपा के सभी पदों से इस्तीफा, जानें-10 बड़ी बातें

    अखिलेश ने राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिये गये निर्णयों की भी संक्षिप्त जानकारी दी, मगर वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आये । इस दौरान उनके चाचा वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल यादव भी मुख्यमंत्री के साथ खड़े थे। कैबिनेट की बैठक में शिवपाल यादव, आजम खां,महबूब अली,अरविंद सिंह गोप,राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने आज हाईकोर्ट वकालत करने वाले सरकारी वकीलों की फीस और भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही आने वाले समय में जिला स्तर पर सरकारी अधिवक्ताओं के भी ये लाभ उसी अनुपात में बढ़ाए जाएंगे।

    सपा में घमासानः उत्तर प्रदेश में सत्ता के साथ जनाधार भी अखिलेश यादव को ट्रांसफर !

    इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला हुआ है। जिसमें होम्योपैथिक में 300 शिक्षक संविदा पर नियुक्त करने और हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस वृद्धि का प्रस्ताव भी था। वहीं कैबिनेट की बैठक में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पेश किया गया। वहीं विधानसभा के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ।

    शिवपाल के एक्शन के बाद इस्तीफों का रिएक्शन, सीएम अखिलेश ने मोर्चा संभाला

    बैठक में सुपारी,कत्था की खरीद पर एक लाख रुपया तक वैट लगाने के साथ तिलहन व दलहन पर बुंदेलखंड में और छूट के प्रस्ताव पर मुहर लगी। दाल की स्टॉक लिमिट तीन महीने में बढ़ाने को हरी झंडी मिली। इसके साथ ही निजी स्कूलों में दाखिला पाने वाले छात्रों के यूनिफार्म और किताबों के लिए सरकार सालाना पांच हजार रुपए देगी, वहीं हस्तशिल्पियों की पेंशन एक हजार से बढाकर दो हजार रुपए की गई हैं।