Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र, शिवपाल को पीडब्ल्यूडी नहीं

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 11:34 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल का पीडब्ल्यूडी विभाग छोड़कर सभी विभाग वापस कर दिये। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल से समय मांगा है।

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। समाजवादी संग्राम को नियंत्रित करने के मुलायम फार्मूले को आंशिक बदलाव से साथ लागू करने की शुरुआत हो गयी है। आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव का पीडब्ल्यूडी विभाग अपने पास रखकर सभी विभाग वापस कर दिये। उन्हें चिकित्सा शिक्षा व लघु सिंचाई विभाग का कार्य सौंपा गया है। इसे उनका कद बढ़ा दिखाने का प्रयास माना जा रहा है। शिवपाल के पास अब 14 विभाग हो गये हैं जबकि अखिलेश ने 48 विभाग संभाल रखे हैं। विभागों के बंटवारे पर राज्यपाल राम नाईक की मुहर के बाद देर रात मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अधिसूचना भी जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखे तस्वीरें : मुलायम के फैसले के खिलाफ सड़क पर कार्यकर्ता

    समाजवादी परिवार में रविवार को शुरू हुए सत्ता संग्राम पर विराम के लिए कल मुलायम फार्मूला सामने आया था, जिसमें शिवपाल यादव का विभाग लौटाने व प्रदेश अध्यक्ष पद बनाये रखने की भी बात थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर अमल करते हुए शनिवार को राज्यपाल राम नाईक को शिवपाल यादव को सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), बाढ़ नियंत्रण, राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुर्नवास, लोक सेवा प्रबंधन, सहकारिता, चिकित्सा शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का प्रस्ताव भेजा। परती भूमि विकास, भूमि विकास एवं जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग उनके पास पहले से थे। अब उनके विभागों की संख्या 14 हो गयी है। अलबत्ता लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपने पास रख लिया है। मुख्यमंत्री ने अपने विभागों में से चिकित्सा शिक्षा व लघु सिंचाई शिवपाल को देकर जहां उनका कद बड़ा दिखाने का प्रयास किया है, वहीं लोक निर्माण विभाग न देकर यह संकेत भी दिया है कि परिवार में विवाद के कारणों में कहीं न कहीं ठेका-पट्टा की भी भूमिका थी।

    शिवपाल समर्थकों का सड़क पर प्रदर्शन, नारेबाजी में कलह की अंतर्कथा

    चार दिन में विभाग वापस

    मुख्यमंत्री ने 13 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने की नाराजगी में शिवपाल यादव से लेकर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग अवधेश प्रसाद को सौंपा था। चार दिन में ही उनसे यह विभाग वापस हो गया है। वह अब वह होमगार्ड एवं पीआरडी संगठन के मंत्री रहेंगे। इसी तरह उसी दिन माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव को शिवपाल के पास रहा राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन तथा सहकारिता विभाग दिया गया था, जो वापस हो गया है। उनके पास अब सिर्फ माध्यमिक शिक्षा विभाग ही रहेगा। ये अलग बात है कि दोनों मंत्रियों ने शिवपाल यादव से लेकर दिये गये विभागों का कार्यभार संभाला ही नहीं था।

    मुलायम ने शिवपाल का इस्तीफा फेंका, शिवपाल व मुलायम के बीच बैठक

    अब शिवपाल के विभाग

    सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), बाढ़ नियंत्रण, राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुर्नवास, लोक सेवा प्रबंधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, भूमि विकास एवं जल संसाधन, समाज कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग।

    अखिलेश बोले यह परिवार नहीं, सरकार का झगड़ा, नेता जी सब ठीक कर देंगे

    मंत्रिमंडल विस्तार का समय मांगा

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार के आठवें विस्तार के लिए राज्यपाल से समय मांगा है। राज्यपाल को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमेठी के विधायक गायत्री प्रजापति को मंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए समय निर्धारित करने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि नये मंत्री को सोमवार को शपथ दिलायी जा सकती है। इसी विस्तार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अवध क्षेत्र के दो मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किये जाने की संभावना है।

    मुलायम के फैसले के खिलाफ कार्यकर्ता, सीएम अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी

    अखिलेश मंत्रिमंडल की स्थिति

    मंत्रिमंडल में स्थान- 60

    मंत्रियों की संख्या- 23

    राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-12

    राज्यमंत्री- 22

    कुल मंत्रियों की संख्या- 57

    रिक्त स्थान- 03