शिवपाल यादव का यूपी कैबिनेट और सपा के सभी पदों से इस्तीफा, जानें-10 बड़ी बातें
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने मंत्रीमंडल और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली, (जेएनएन)। देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार समाजवादी पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात शिवपाल यादव ने मंत्रिमंडल और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। विरोध में शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने भी कॉपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। बेटे के बाद शिवपाल की पत्नी सरला यादव ने इटावा में जिला सहकारी बैंक की चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है।आपको इस पूरे घटनाक्रम की 10 बड़ी बातें बताते हैं।
1. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिवपाल यादव से अहम मंत्रालय छीने जाने के बाद ये विवाद शुरू हुआ।
2. शिवपाल के इस्तीफे के बाद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस गतिरोध को खत्म करने दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।
3. शिवपाल ने आज मुलायम सिंह के साथ लखनऊ में मुलाकात की थी। इसके बाद ही शिवपाल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी।
4. मुलायम परिवार में दरार तो एक महीने पहले ही आ गई लेकिन बात तब बढ़ी जब मंगलवार को मुलायम ने अखिलेश को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह शिवपाल को नियुक्त कर दिया।
5. मंगलवार शाम को ही अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से अहम मंत्रालय छीन लिए।
6. बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव भतीजे अखिलेश के अपने प्रति रवैये से बेहद आहत हैं।
7. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि परिवार में कोई कलह नहीं है। पार्टी नेताओं ने इसे बाहरी नेताओं का षडयंत्र करार दे दिया।
8. अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा यदि बाहरी लोग परिवार के मामलों में दखल देंगे तो काम कैसे होगा। माना जाता है अखिलेश यादव ने बाहरी शब्द का इस्तेमाल अमर सिंह के लिए किया।
9. सपा संसदीय बोर्ड की बैठक अगले दो दिनों में बुलायी जा सकती है जिसमें चुनाव से पहले पार्टी और सरकार की छवि को हुए नुकसान जैसे मुद्दों के समाधान पर चर्चा होगी।
10. समाजवादी पार्टी में बढ़ते झगड़े के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुलायम सिंह को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।