Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में बेवफा पति के घर बरात लेकर पहुंची युवती

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 06:08 PM (IST)

    एक युवती बैंड बाजे के साथ बेवफा पती के घर बरात लेकर पहुंच गई। युवक बनारस में शिक्षक हैं तो युवती वहां शोध की छात्रा हैं। पुलिस मामले को निपटाने में लगी रही, पर बात नहीं बनी।

    कुशीनगर (जेएनएन)। कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा गांव में एक युवती बैंड बाजे के साथ बेवफा पती के घर बरात लेकर पहुंच गई। युवक बनारस में शिक्षक हैं तो युवती वहां शोध की छात्रा हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को निपटाने में लगी रही, पर बात नहीं बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी को मुरादाबाद में मिली जनसभा की इजाजत, तीन बजे करेंगे संबोधित

    अवधेश प्रसाद बनारस में खेदन लाल राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता हैं। जबकि, मऊ जिले के कोपागंज निवासी युवती ममता बीएचयू में हिंदी विषय में शोध की छात्रा है। बकौल ममता वर्ष 2010 में दोनों के बीच प्रेम हुआ। वर्ष 2012 में हमने शादी कर ली। कुछ दिन साथ रहने के बाद पति बेवफा निकला तो मैं न्यायालय की शरण में गई। उसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और वह जेल चला गया। कार्रवाई से बचने के लिए अवधेश व उसके पिता ने न्यायालय में साथ रहने का आश्वासन दिया तो अवधेश जेल से छूट गया। इसके बाद अवधेश पुन: मुकर गया। पति की बेवफाई से तंग आकर आज बरात लेकर उसके दरवाजे पर आई हूं। अब यही मेरा घर है, यहीं रहूंगी। यहां से कहीं नहीं जाऊंगी।

    यूपी पुलिस आज से ट्विटर पर,शिकायत पर पांच मिनट में कार्रवाई
    उधर अवधेश के पिता रामप्रीत का कहना है कि शादी की जानकारी हमें नहीं है। ऐसे में एक अंजान युवती को घर में हम नहीं रख सकते हैं। थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने कहा कि आरोपी निलंबित चल रहा है और मामला न्यायालय में लंबित है। यहां इस तरह की कार्रवाई से कोई लाभ नहीं मिलने वाला। युवती को समझाया गया पर वह नहीं मान रही है।