Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस आज से ट्विटर पर,शिकायत पर पांच मिनट में कार्रवाई

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 11:25 AM (IST)

    आज यूपी पुलिस रेडियो मुख्‍यालय पर ट्विटर सेवा लांच होगी। इसका फायदा यह होगा कि‍ राज्‍य के किसी भी एरिया से की गई कंप्‍लेन पर पांच मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

    लखनऊ (जेएनएन)। यूपी में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को देखते हुए आज यूपी पुलिस रेडियो मुख्यालय पर ट्विटर सेवा लांच होगी। इसका फायदा यह होगा कि राज्य के किसी भी एरिया से की गई कंप्लेन पर पांच मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस ट्विटर के प्रभारी और डीजीपी पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी पहला स्टेट है जहां पुलिस ट्विटर का प्रयोग करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कसे डीएम और एसपी के पेंच

    इससे पहले इंडिया में बंगलौर सिटी पुलिस ने एक निश्चित रेंज में ट्विटर सेवा लांच की है। इसके अलावा ऐसी सेवा देश के चुनिंदा मंत्रालयों जैसे विदेश, रेलवे, वाणिज्य, पासपोर्ट मंत्रालयों में लागू की गई है ।ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करके कंप्लेन पोस्ट करनी होगी। इसके पहले यूजर को अपने ट्विटर अकाउंट से यूपी पुलिस को टैग करते हुए अपनी समस्या ट्वीट करनी होगी। इसमें यूपी पुलिस को टैग करने से एक कंप्लेन नंबर जेनरेट हो जाएगा और ट्वीट पोस्ट करने वाले यूजर को यह कंप्लेन नंबर रिप्लाई के तहत दिया जाएगा।

    समाजवाद से परिवारवाद: आजम के पुत्र अब्दुल्ला उतर सकते हैं चुनाव मैदान में

    इसके बाद इसे ट्विटर हैंडल की टीम दो मिनट के अंदर संबंधित जिले के एसपी को यह ट्वीट फॉरवर्ड करेगा। यह एक्शन ट्विटर के 'टिकट' टूल के जरिए किया जाएगा। ट्वीट मिलते ही एसपी फौरन संबंधित थाने को देंगे सूचना। यूपी पुलिस टीम जैसे ही संबंधित जिले के एसपी को ट्वीट फॉरवर्ड करेगी। उस जिले का एसपी तुरंत जिम्मेदार थाने को सूचित करेंगे।

    समाजवादी स्मार्ट फोन : बुकिंग अभी, डिलेवरी चुनाव जीतने के बाद

    थानाध्यक्ष फौरन इस मामले को खुद देखेंगे और घटना वाली जगह पर पुलिस पहुंचेगी। घटनास्थल से वह थानेदार को सूचना देगी और थानेदार उसे एसपी को बताएंगे।इस मौके पर ट्विटर के वाइस प्रेसीडेंट ऋषि जेटली, सीईओ रहील खुर्शीद और डीजीपी जावीद अहमद सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।