कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कसे डीएम और एसपी के पेंच
मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गयी थी लेकिन इसे टाल दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री खुद अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शीर्ष अफसरों को दो टूक कह दिया है कि कानून-व्यवस्था के मसले पर अब कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी। आने वाले सभी त्यौहार सकुशल होने चाहिए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तिलक हाल में सभी जिलों से आए एसपी-डीएम और आइजी जोन को किया संबोधित। कहा बेहतर क़ानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता।
प्रदेश के 26 माध्यमिक व परिषदीय शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार
यह भी बोले सीएम
सीएम बोले नए सचिवालय में हम ही बैठेंगे।
सीएम बोले चुनाव होने जा रहे है और सर्कार की योजनाएं भी पूरी हो रही हैं
क़ानून व्यवस्था हर हाल में बेहतर दिखनी चाहिए
महिलाओं के प्रति अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस होगा
कहा क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं
कहा लापरवाही पर अफसरों को किया जायेगा दण्डित
कहा बलिया में हुई घटना के बाद भी हुई करवाई
कहा जनता को दिलाना होगा भरोसा तभी बेहतर होगी क़ानून व्यवस्था
सीएम बोले कम्युनल मामलों में गंभीरता से करनी होगी कार्रवाई
कहा क़ानून व्यवस्था ख़राब हुई तो जिलाधिकारी होंगे ज़िम्मेदार
कहा थानो में जनता और जनप्रतिनिधियों से हो बेहतर व्यवहार होना चाहिए
कहा थानो में एफआईआर लिखने में नहीं हो कोताही
CM अखिलेश यादव बोले, चुनाव आने वाला है, भाजपा जरूर नफरत फैलाएगी
इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी जावीद अहमद, एडीजी एलओ दलजीत सिंह चौधरी भी मौजूद रहे।
समाजवादी स्मार्ट फोन : बुकिंग अभी, डिलेवरी चुनाव जीतने के बाद
कानून-व्यवस्था को लेकर कई जिलों की शिकायत है। खासतौर से बकरीद, दशहरा, मुहर्रम, दीपावली और छठ का त्यौहार आने वाला है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही आम आदमी के मन में कानून-व्यवस्था की छाप छोडऩी है। इस सिलसिले में सोमवार को मुख्यसचिव ने बैठक की। कानून-व्यवस्था पर जीरो टालरेंस पालिसी घोषित करने पर भी विमर्श होगा। इस बैठक के लिए डीआइजी रेंज और मंडलायुक्त को नहीं बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।