ओवैसी को मुरादाबाद में मिली जनसभा की इजाजत, तीन बजे करेंगे संबोधित
एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज मुरादाबाद के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुरादाबाद (जेएनएन)। एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज मुरादाबाद के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली दोपहर 2 बजे शुरु होगी। इस रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। इससे पहले कई बार ओवैली को प्रशासन ने रैली की इजाजत नही दी थी।
कश्मीर में सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत शुरू हो: ओवैसी
इसके पहले असद्दुदीन ओवैसी की फैजाबाद के रुदौली में 17 अगस्त को स्टेट बैंक के निकट स्थित मैदान में जनसभा होनी थी, जिसकी तैयारी भी चल रही थी।अचानक प्रशासन ने अनुमति न देकर तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया। सियासी हलकों में रैली को अनुमति न मिलने पर तरह-तरह की चर्चाएं भी हुई।
यूपी में भाजपा, सपा व कांग्रेस के अलावा किसी से गठबंधन कर सकते हैं ओवैसी
सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा के इस्लामगंज के ईदगाह मैदान में एक जनसभा में आल इण्डिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुसलमानों को भाजपा से नहीं सपा से खतरा है। सपा ने हमारी कौम को लंबे-लंबे वादे करके सिर्फ छलने का काम किया है। ओवैसी ने केवल मुसलमानों की एकजुटता की बात करते हुए सपा को निशाने पर लिया।
मुसलमानों को भाजपा से नहीं सपा से ज्यादा खतराः ओवैसी
जनसभा में औवैसी ने कहा कि सपा सरकार कभी भी मुसलमानों की हितैषी नहीं रही है । उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे पढ़ना चाहते थे लेकिन विद्यालय नही खोले गये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।