Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत शुरू हो: ओवैसी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 05:42 PM (IST)

    एआइएमआइएम के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में गतिरोध दूर करने के लिए केंद्र से सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत शुरू करने को कहा है।

    हैदराबाद, पीटीआई: आल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में गतिरोध दूर करने के लिए केंद्र से सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत शुरू करने को कहा है।

    यहां पत्रकार वार्ता में ओवैसी ने कहा कि कश्मीर में हालात बेहद गंभीर हो चुके। सत्ताधारी पीडीपी, विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस तथा हुर्रियत जैसे संगठन अपना आधार खो चुके। सरकार की समझ में नहीं आ रहा कि वहां शांति बहाली के लिए किससे बातचीत शुरू की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी के अनुसार पिछले 50 दिन से कश्मीर में क‌र्फ्यू जारी है, हर दिन लोग मारे जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो रही है। मैंने कई विशेषज्ञों के साक्षात्कारों का अध्ययन किया है। दुखद बात यह है कि स्वयं रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के मुखिया कह रहे हैं कि दक्षिण कश्मीर बेहद सीमित क्षेत्र बन कर रह गया है। ओवैसी ने कहा कि हम अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर रहे हैं।

    पढ़ें- कर्फ्यू से जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 6400 करोड़ का नुकसान

    पढ़ें- कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की