कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले मेंआतंकवादियों ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी।
जम्मू-कश्मीर (एएनआई)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार की सुबह सवेरे आतंकयों ने एक पुलिसकर्मी को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला। वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे।
यह वारदात आज सुबह तढके पुलवामा जिले के कोईल गांव मे हुई है।
आतंकियों का निशाना बने पुलिसकर्मी की पहचान सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल खुर्शीद अहमद गनई के रुप में हुई है। खुर्शीद आज सुबह तढके डयूटी पर जाने के लिए घर से निकल रहा थे कि उसी समय वहां आतंकी आ गए और उन्होंने खुर्शीद को बचाव का कोई मौका दिए बगैर उन पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगते हुए खुर्शीद जमीन पर गिर पड गए।
आतंकयों के जाने के बाद पुलिससकर्मी खुर्शीद को उनके परिजनों ने निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खुर्शीद अहमद के पार्थिव शरीर को वरिष्ठ पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।