Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया से दिल्ली कांग्रेस की किसान यात्रा यादगार बनाने की अपील

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 05:57 PM (IST)

    छह सितंबर को देवरिया से शुरू होने वाली राहुल गांधी की किसान यात्रा को लेकर कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं को रूट चार्ट समझाया।

    कुशीनगर (जेएनएन)। छह सितंबर को देवरिया से शुरू होने वाली राहुल गांधी की किसान यात्रा को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं को रूट चार्ट समझाया। उन्होंने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में राहुल गांधी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, घंटों लगी रही लाइन

    कांग्रेसजनों की बैठक में प्रशांत किशोर ने 27 वर्षों से सत्ता से दूर रही पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव 2017 को बेहतर अवसर बताया। कहा कि कांग्रेस का संगठन अब भी जमीनी स्तर पर मौजूद है, जरूरत है जोश व ऊर्जा के साथ काम करने की। राहुल की किसान यात्रा के उद्देश्य को समझाते हुए कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क करने पर जोर दिया। यात्रा जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों कुशीनगर और हाटा से होकर गुजरेगी। इस दौरान राहुल लोगों से मिलेंगे और उनसे फीडबैक भी लेंगे।

    मोदी सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक लड़ेगी कांग्रेस : राहुल

    यात्रा प्रभारी व बनारस के पूर्व विधायक राजेश मिश्र ने कहा कि कर्जा माफ, बिजली हाफ और समर्थन मूल्य का करो हिसाब नारे को लेकर निकाली जाने वाली 25 दिवसीय यात्रा सूबे की दिशा बदल देगी। विधानसभा क्षेत्रों के संभावित दावेदार और कार्यकर्ताओं को 16 सितंबर तक किसान मांग पत्र भरना है। इसके लिए प्रत्येक दावेदार को10 हजार परिवारों से संपर्क करना होगा।

    तस्वीरों में देखें-नए सपने लेकर अपनों के बीच राहुल गांधी

    संपर्क के दौरान किसानों का कर्ज माफ, बिजली दर आधा करने व फसलों का बेहतर समर्थन मूल्य दिलाने की बात करने के साथ किसानों की सहमति के आधार पर उनके घर पर कांग्रेस का स्टीकर लगाना होगा। साथ ही संबंधित किसान के मोबाइल से मांग पत्र पर छपे टोल फ्री नंबर पर मिस्डकाल कराना होगा। अगर हम सभी ऐसा करने में सफल हो गए तो सूबे की कोई ताकत सत्ता में आने से रोक नहीं पाएगी।

    राहुल ने दिया सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन