Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने दिया सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 10:48 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में कांग्रेस के दिवंगत जिलाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र के परिवार को सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन दिया।

    रायबरेली (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज लखनऊ से सीधे कांग्रेस के दिवंगत जिलाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र के घर सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने परिवार के सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि श्री मिश्र जब भी दिल्ली आते थे, उनसे जरूर मिलते थे। उनके आदर्शों से कांग्रेस को मजबूती मिली है। लगभग आधे घंटे रुकने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हो गए। वह मुंशीगंज गेस्ट हाउस में ठहरे। रात गौरीगंज विधानसभा से कांग्रेस नेता नईम, जंगबहादुर सिंह, एमएलसी दिनेश सिंह सहित कई नेता गेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा व बसपा के कुशासन को खत्मकर यूपी में कांग्रेस बनाएगी सरकारः शीला

    आज होगी तीन विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा

    पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार राहुल ने गुरुवार को गौरीगंज, सलोन व तिलोई विधान सभा के संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है। राहुल गांधी गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर ही आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी वार्तालाप करेंगे।

    भाजपा सिर्फ शिगूफेबाज और सपा एक कुनबे की सरकारः राजबब्बर

    गेस्ट हाउस के बाहर हो सकता प्रदर्शन

    पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व पीसीसी सदस्य राजेश पांडे अपने समर्थकों के साथ मुंशीगंज गेस्ट हाउस के बाहर राहुल से मुलाकात के लिए प्रयास करेंगे। मुलाकात न होने पर वह प्रदर्शन भी कर सकते हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही जनसभा के निकलते समय रास्ते में भी कई जगह राहुल का विरोध हो सकता है।