मोदी सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक लड़ेगी कांग्रेस : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं। जब कुछ भी करने में नाकाम हो रहे हैं तो कांग्रेस के सांसदों के क्षेत्र की योजना को बंद करने में लग गए है

अमेठी (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिन के दौरे में आज दूसरे दिन फार्म में दिखे। जनता दरबार के बाद जगदीशपुर के जाफरगंज सब्जी मंडी के मैदान में उन्होंने जनसभा के दौरान केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा।
तस्वीरों में देखें-नए सपने लेकर अपनों के बीच राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बदले की भावना से काम कर रहे हैं। जब वह कुछ भी करने में नाकाम हो रहे हैं तो कांग्रेस के सांसदों के क्षेत्र की योजनाओं को बंद करने में लग गए हैं।
अमेठी में राहुल गांधी के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, घंटों लगी रही लाइन
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अमेठी को देश के शीर्ष शहरों में लाने का था, काफी अच्छी योजनाएं भी यहां पर काम करने लायक हो रहीं थी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने यहां की सारी बड़ी योजना को या तो बंद कर दिया या फिर कहीं और भेज दिया। राहुल ने कहा कि हम इन बातों से जरा भी दबाव में आने वाले नहीं हैं।
अमेठी में कांग्रेस की ओवरहॉलिंग करेंगे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि अमेठी के मेगा फूड पार्क के साथ ही ट्रिपिल आइटी तथा सेंट्रल स्कूल की योजना को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां से पेपर मिल को भी हटा दिया गया है। राहुल ने कहा कि इतना सब होने के बाद हम चुप नहीं बैठेंगे। अब कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। हम अपने क्षेत्र के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। देश में दिन पर दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश में महंगाई का हाल बेहद ही बुरा है। लोगों को दाल-रोटी तक नहीं मिल पा रही है।
राहुल ने दिया सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन
प्रधानमंत्री देश के हर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे थे, लेकिन मुझे तो एक भी शहर स्मार्ट नही दिख रहा है। देश को अभी तक काले धन का एक पैसा भी नहीं मिला है। मोदी जी कब तक हवाई किले बनाते रहेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मोर इन इंडिया के शेर के मुंह से चूहे की आवाज भी नहीं निकलती। एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला। किसान मर रहे हैं पर मोदी को नहीं दिखते। हम हर किसान की लड़ाई लड़ेंगे। अब कांग्रेस देश भर में सड़क पर दिखाई देगी। हम जनता के लिए जोरदार संघर्ष करने को तैयार है। जनता को उसका हक दिला कर रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।