Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में कांग्रेस की ओवरहॉलिंग करेंगे राहुल गांधी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 12:43 PM (IST)

    राहुल गांधी अमेठी में आज से कांग्रेस की ओवरहॉलिंग में लगे हैं। कल देर रात तक उन्होंने अमेठी में विधानसभा के नेताओं के साथ देर रात तक बैठक की।

    अमेठी (जेएनएन)। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के पहले दिन कल देर रात अमेठी पहुंचे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी में आज से कांग्रेस की ओवरहॉलिंग में लगे हैं। कल देर रात तक उन्होंने अमेठी में विधानसभा के नेताओं के साथ देर रात तक बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन 12:30 बजे तक जन सुनवाई करेंगे।

    राहुल ने दिया सुख-दुख में हर वक्त साथ देने का आश्वासन

    आज कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलने के बाद तिलोई, गौरीगंज व सलोन विधानसभा के कार्यकर्ता से मिलेंगे। इससे पहले कल रात में राहुल ने अमेठी विधानसभा के डा. अमीता सिंह, प्रेम नारायन तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ला व राजीव सिंह के साथ बैठक की और विधानसभा के हाल को जाना।

    राहुल गांधी आज से अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर

    आज उन्होंने गौरीगंज, सलोन व तिलोई विधान सभा के संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई है। जिसमें कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है।

    दो विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों को लेकर मंथन

    अमेठी में कल देर रात राहुल गांधी मुंशीगंज गेस्ट हाउस में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ दिखाई पड़े। रात में ही राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों से वार्ता की। इस दौरान गहनता के साथ ही चर्चा की गई।