Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियों ने 75 आइआइटियंस को दी नौकरी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 12:05 PM (IST)

    कानपुर अाईअाईटी में ईएक्सएल, माइक्रोसॉफ्ट, इनटेल, ओरेकल समेत अन्य कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लेकर उन्हें चयनित किया। कैंपस प्लेसमेंट का यह सिलसिला 22 दिसंबर तक चलेगा।

    कानपुर (जेएनएन)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) के छात्रों के सामने गुरुवार को नौकरी का पिटारा खुल गया। कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 35 नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियों ने 75 छात्रों का चयन किया। दो से तीन राउंड तक इंटरव्यू चले। सुबह से लेकर रात तक कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला चलता रहा। ईएक्सएल, माइक्रोसॉफ्ट, इनटेल, ओरेकल समेत अन्य कंपनियों ने बीटेक, बीटेक डुएल डिग्री, एमटेक समेत अन्य कोर्स के छात्रों का साक्षात्कार कर उन्हें चयनित किया। कैंपस प्लेसमेंट का यह सिलसिला 22 दिसंबर तक चलेगा, जबकि जनवरी माह के पहले हफ्ते से प्लेसमेंट का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। प्लेसमेंट के दूसरे चरण में अप्रैल माह तक कंपनियां छात्रों का चयन करेंगी। प्लेसमेंट हेड प्रो. श्याम नायर ने बताया कि इंस्टीट्यूट की नीति के अनुसार छात्रों को कितना पैकेज मिला है इसको सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पहला राउंड चल रहा है इसलिए पिछले साल से प्लेसमेंट का ग्राफ कितना बढ़ा है अभी यह नहीं कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- काला धन सफेद होता रहा और आयकर अफसर कुछ न कर पाये

    दो सौ से अधिक कंपनियां हैं पाइपलाइन में : आइआइटी के कैंपस प्लेसमेंट में दो सौ कंपनियां पाइपलाइन में हैं। इनमें कई कंपनियां यूएसए व यूके समेत अन्य देशों की हैं। शुक्रवार से कंपनियों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। यह कंपनियां बीटेक, बीटेक डुएल डिग्री व एमटेक के अलावा एमबीए व पीएचडी के एक हजार से अधिक छात्रों को मौका देंगी।

    पढ़ें- करोड़ों जमा करने वाले यूपी के 1400 लोगों की जांच शुरू

    कोहरे का असर नहीं : कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कोहरे का असर नहीं रहा। कंपनियां समय पर आइआइटी पहुंची और समय से इंटरव्यू शुरू हो गया। पिछली बार सेल, एनटीपीसी, भेल, एचओएल समेत कई सरकारी कंपनियों के अलावा इंफोसिस, फेसबुक, एचसीएल, आइबीएम, मित्सीबुसी, ओरेकल, सोनी, सैमसंग, टाटा मोटर्स, आइसीसी व फ्लिपकार्ट ने छात्रों का चयन किया था। इस बार भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए इनमें से कई कंपनियां आइआइटी आ रही हैं।

    पढ़ें- नोटबंदी से बढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता : शाहनवाज

    पढ़ें- मिठाई विक्रेता के जनधन खाते में जमा हुये 27 लाख, आयकर टीम पहुंची बैंक