चालक ने कहा, इमरजेंसी ब्रेक न लगाता तो जा सकती थी सैकड़ों जानें
पुखरायां रेल हादसे के बाद से इमरजेंसी ब्रेक लगाने की हिदायत दी गई थी। रूरा के बाद जब ट्रेन ने पटरी बदली तो अचानक काफी तेज जर्क लगा। ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी।
कानपुर (जेएनएन)। जमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पुखरायां रेल हादसे के बाद से इमरजेंसी ब्रेक लगाने की हिदायत दी गई थी। रूरा के बाद जब ट्रेन ने पटरी बदली तो अचानक काफी तेज जर्क लगा। ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी, इमरजेंसी ब्रेक लगा नहीं सकते थे। पर कुछ सेंकेड बाद ही तेज अावाज अाने लगी, बाहर झांककर देखा तो बोगियां लड़खड़ा रही थीं। यह देख अचानक इमरजेंसी ब्रके लगाया गया। अगर ब्रेक न लगाते काफी बड़ा हादसा हो सकता था।
कानपुर में अजमेर- सियालदाह एक्सप्रेस दुर्घटना की भयावह तस्वीरें
बताते चलें कि अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे पटरी से उतर गए। यह हादसा कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में हुआ है। इसमें करीब 70 से ज्यादा लोगों के घायल व पांच लोगों के मरने की सूचना है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूठ ठप हो गया है। घायलों को हॉस्पिटल्स में भेजा जा रहा है। यूपी के डीजीपी के मुताबिक़ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह हादसा हाल ही में कानपुर में हुए इंदौर- पटना ट्रेन हादसे की तरह नहीं है। फिलहाल अभी तक के मौत की सूचना नहीं है। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजद है। राहत एवं बचाव का काम जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।