दयाशंकर व स्वाती सिंह ने खोला बसपा के खिलाफ मोर्चा
हाथरस के ठाकुर बाहुल्य माने जाने वाले सिकन्दराराऊ के गांव टीकरी खुर्द में दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने स्वाभिमान-सम्मान बचाओ सम्मेलन को सम्बोधित किया ।
हाथरस (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ उनकी पत्नी स्वाती सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह दोनों प्रदेश के हर जिले में जाकर बसपा को सत्ता में न आने देने की अपील कर रहे हैं।
हाथरस के ठाकुर बाहुल्य माने जाने वाले सिकन्दराराऊ के गांव टीकरी खुर्द में दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने स्वाभिमान-सम्मान बचाओ सम्मेलन को सम्बोधित किया ।
मायावती के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी दयाशंकर की पत्नी स्वाती
दयाशंकर सिंह ने वहां मौजूद लोगों से बसपा को सत्ता में न आने देने का आव्हान किया। स्वाति सिंह ने लोगों ने अपील की कि वह उनके सवालों को अपने सवाल बना लें। सभी लोग बसपा, मायावती व इस दल के नेताओं का बहिष्कार करें।
दयाशंकर सिंह के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी के लिए मायावती पर मुकदमा
इससे पूर्व स्वाति सिंह ने अलीगढ़ में दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि अगर बसपा मुखिया मायवती सामने आई तो वे सिकन्दराराऊ से चुनाव लड़ेंगी। उनकी मायावती को खुली चुनौती है कि वह उत्तर प्रदेश की किसी भी सामान्य सीटयूपी की किसी भी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें, वे उनका मुकाबला करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।