दयाशंकर सिंह के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी के लिए मायावती पर मुकदमा
भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह के परिजनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए मायावती पर वैशाली की जिला अदालत में मुकदमा चलेगा। हाजीपुर के सीजेएम ने इसकी अनुमति दे दी है।
पटना [वेब डेस्क ]।भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी के संदर्भ में वैशाली जिले में बसपा प्रमुख मायावती व अन्य बसपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।यह प्राथमिकी एक स्थानीय भाजपा नेता के आवेदन पर दर्ज हुई है। भाजपा नेता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर कर मायावती पर केस चलाने की मांग की थी।सीजेएम के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज हो गई है।
पुलिस के मुताबिक बसपा प्रमुख सह यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अलावे सपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, उत्तर प्रदेश सचिव मेवालाल व बसपा के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर नगर थाने की पुलिस ने पॉक्सो की धारा 16, भादवि की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए, 506, 120 बी एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
मालूम हो कि बीते 28 जुलाई को सीजेएम के न्यायालय में नवीन सिनेमा रोड निवासी भाजपा नेता अजित कुमार सिंह ने बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अन्य बसपा नेताओं के खिलाफ परिवाद दायर किया था। सीजेएम ने परिवाद पर सुनवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
पढ़़ेंः शत्रुघ्न सिन्हा का डायलॉग, बीयर पीने पर सबको पकड़ेगा, सुनकर मुस्कुराए नीतीश
परिवाद में आरोप लगाया गया था कि बीते 21 जुलाई को मायावती के आह्वान पर नसीमुद्दीन सिद्दकी एवं अन्य बसपा कार्यकर्ता लखनऊ के हजरतगंज में अंबेदकर प्रतिमा के पास आपत्तिजनक एवं अपमाजनक बैनर-पोस्टर के साथ दयाशंकर सिंह की हत्या करने एवं उनकी पत्नी स्वाति सिंह, 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री व बुढ़ी मां तेतरा देवी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की। इस घटना को बसपा प्रमुख ने सही ठहराते हुए उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया।
पढ़ेंः गया में पुराने कुएं से पानी की जगह डीजल निकलने की सूचना पर मची सनसनी
उल्लेखनीय है कि यह पूरा मामला मायावती पर दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के बाद शुरू हुआ।इस मामले में दयाशंकर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला गरमाने पर भाजपा ने दयाशंकर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
बाद में यूपी की पुलिस ने दयाशंकर सिंह को उनके पैतृक शहर बक्सर से गिरफ्तार कर लिया था। उधर मायावती पर टिप्पणी के खिलाफ बसपा के नेताओं ने दयाशंकर सिंह और उनके परिजनों पर टिप्पणियां की थीं। दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी ने इस मामले में प्रतिवाद भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।