Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में पुराने कुएं से पानी की जगह डीजल निकलने की सूचना पर मची सनसनी

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 09:37 PM (IST)

    गया में रामपुर के मांगो बिगहा में एक कुएं से डीजल निकलने की सूचना पर सनसनी का आलम रहा। प्रशासन ने आईओसी को सूचित कर दिया है।

    गया में पुराने कुएं से पानी की जगह डीजल निकलने की सूचना पर मची सनसनी

    पटना [वेब डेस्क ]। गया जिले के रामपुर थानाक्षेत्र के मांगो बिगहा में अवस्थित एक पुराने कुएं से डीजल निकलने के कारण आम लोगों से लेकर प्रशासन तक में उत्सुकता देखी जा रही है। स्थानीय पुलिस और सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे। डीजल निकलने की जांच के बाद इसकी पुष्टि की। एसडीओ ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को सूचना दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक कुएं के पास लगे कई घरों की बोरिंग में डीजल जैसा गंध आने पर लोगों ने इसकी पड़ताल की थी। स्थानीय निवासी रणजीत कुमार सहित कई लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी।सूचना पर पुलिस पहुंची तो कुएं से डीजल जैसा गंध आने की बात सच निकली। तब जिला प्रशासन को खबर की गई।

    एसडीओ ने अपने सामने भी बाल्टी से निकवाया तो डीजल जैसा पदार्थ ही निकला। इसके बाद आइआेसी को सूचित किया गया। बताया गया है कि पास से ही इंडियन आयल की पाइप लाइन गुजरती है। यह भी जांच होगी कि कहीं इसी पाइप से तो लिकेज नहीं है।

    उधर कुएं से डीजल निकलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की वहां भीड़ उमड़ रही है।