मायावती के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी दयाशंकर की पत्नी स्वाती
भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब मायावती के खिलाफ विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी स्वाती को मैदान में उतारेंगे।
कानपुर (जेएनएन)। बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में घिरे भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब मायावती के खिलाफ विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी स्वाती को मैदान में उतारेंगे। उल्लेखनीय है कि जमानत पर छूटने के तुरंत बाद दयाशंकर सिंह ने मायावती को स्वाती सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था।
पढ़े-स्वाती के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं मायावती
पत्नी स्वाती सिंह के साथ अलीगढ़ जाते दयाशंकर ने सेंट्रल स्टेशन में पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के बाद 22 अगस्त को हाथरस में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में शिरकत करेंगे।
दयाशंकर से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।
दयाशंकर ने कहा कि उन्होंने जो बदजुबानी की थी उसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई जिसके चलते जेल भी गये। जिस तरह उन्हें सजा मिली उसी तरह उन लोगों को भी मिलनी चाहिए जिन्होंने उनके परिवार के लिए बुरा किया। उनके परिवार की महिलाओं को सोची समझी साजिश के तहत निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।