Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में टेस्टिंग के लिए पानी भरते ही जमींदोज हो गई भ्रष्टाचार की टंकी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 02:15 PM (IST)

    गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धाधूपार में आज सुबह टेस्टिंग के लिए पानी पानी भरते समय नवनिर्मित पानी की टंकी भरभराकर गिर गई इसमें दो मजदूर ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर में टेस्टिंग के लिए पानी भरते ही जमींदोज हो गई भ्रष्टाचार की टंकी

    गोरखपुर (जेएनएन)। सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में आज सुबह नवनिर्मित पानी की टंकी में परीक्षण के लिए पानी भरा गया। अभी पानी इसमें पूरा भी नहीं भर पाया था कि पानी की टंकी भराभरा कर नीचे आग गई। प्रदेश में जनसुविधा देने में भ्रष्टाचार की पोल इस नवनिर्मित पानी की टंकी के परीक्षण से खुल गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के खजनी थाना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धाधूपार में आज सुबह टेस्टिंग के लिए पानी भरते समय नवनिर्मित पानी की टंकी भरभराकर गिर गई इसमें दो मजदूर घायल हो गए। दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

    एक करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से पानी की इस टंकी को जल निगम ने तीन महीने पहले बनवाकर तैयार किया था। माना जा रहा था इससे पूरे गांव को शुद्ध जल मुहैया कराया जाना था।

    तीन लाख किलोलीटर की क्षमता वाली इस टंकी को टेस्ट करने के लिए आज सुबह का समय निर्धारित किया गया। इस दौरान पंप ऑपरेटर के साथ दो मजदूर लगाए गए थे। 

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 16 और मासूमों ने दम तोड़ा

    सिद्धार्थनगर जिले के सुनील और अजय ने बोरिंग से टंकी में पानी भरने का काम शुरू किए। टंकी में जैसे ही पानी भर गया तभी वह भरभराकर गिर गई। उसके पास मौजूद दोनों मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर के पैर में सरिया धंस गया और दूसरे के सिर में गंभीर चोट लगी है। 

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में जालसाज एक ग्राहक के आधार से बेच देते थे कई सिम कार्ड

    ग्रामीणों ने पुलिस और विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद घायलों को अस्पताल भेजवाया। मौके पर जल निगम के अधिकारी मौजूद है। वह टंकी निर्माण में हुई खामियों की जांच कर रहे हैं। उसके बाद वह अगली कार्रवाई करेंगे।