गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 16 और मासूमों ने दम तोड़ा
बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में बीते 24 घंटे में 16 मासूमों ने दम तोड़ दिया है। इसमें से 10 मौतें नवजात आइसीयू जबकि छह पीडियाट्रिक आइसीयू में ह ...और पढ़ें

गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में तमाम जांच तथा पूर्व प्राचार्य सहित नौ लोगों के गिरफ्तार होने के बाद भी हालात सुधरे नहीं हैं। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में बीते 24 घंटे में 16 मासूमों ने दम तोड़ दिया है।
इसमें से 10 मौतें नवजात आइसीयू जबकि छह पीडियाट्रिक आइसीयू में हुई। इन छह में से एक बच्चा इंसेफ्लाइटिस से पीडि़त था। मेडिकल कॉलेज से कल मिली जानकारी के अनुसार इंसेफ्लाइटिस से मरने वालों में बस्ती की दो साल की अमिका व महराजगंज के 38 साल के श्रीकांत शामिल हैं।
इसके साथ ही इस दौरान इंसेफ्लाइटिस के 20 नए मरीज भर्ती किए गए। इनमें देवरिया के छह, कुशीनगर के दो, बिहार के पांच, महराजगंज के चार तथा गोरखपुर, बस्ती व बलरामपुर के एक-एक मरीज हैं। नेहरू अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती 130 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस बूथ के अंदर मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म
इस साल एक जनवरी से अब तक बीआरडी मेडिकल कालेज में 1470 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनमें से 310 की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: मेट्रो कार्य में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिर लगाया अड़ंगा
कालेज के नेहरू अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरने वालों नवजात अत्यंत गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाए गए थे।
यह भी पढ़ें: आज से दो दिन की यात्रा पर अमेठी पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
उनको बेहतर से बेहतर इलाज भी मिला लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसी तरह पीडियाट्रिक आइसीयू में भर्ती भी नाजुक अवस्था में भर्ती कराए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।