गोरखपुर में नया पोस्टर-योगी को सिंघम व डॉ. अय्यूब को अपराधी बनाया
गोरखपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पोस्टर अक्सर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन पोस्टर में नायक के रूप में रहते हैं गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्य नाथ।
गोरखपुर (जेएनएन)। गोरक्ष पीठ की नगरी गोरखपुर में पोस्टर वार चरम पर है। पोस्टर को जारी करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अब सांसद योगी आदित्य नाथ को सिंघम के रूप में दर्शाया है। सिंघम को अपराधी बने पीस पार्टी के विधायक डॉ. अय्यूब को दबोचता दिखाया गया है।
गोरखपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पोस्टर अक्सर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन पोस्टर में नायक के रूप में रहते हैं गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्य नाथ।
यह भी पढ़ें-पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने योगी आदित्य नाथ को कहा आतंकवादी
आज सुबह से शहर में चर्चा का विषय बने नये पोस्टर में योगी आदित्य नाथ को सिंघम के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर में अपराधी के रूप में पीस पार्टी के विधायक डॉ. अय्यूब को दिखाया गया है। सिंघम भागते हुए अपराधी को दबोच रहे हैं।
गोरखपुर में सुर्खियों में बने रहने के लिए पोस्टरबाजी में माहिर भाजपा अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने आज नया विषय चुना।
यह भी पढ़ें- नया पोस्टर- भाजपा समर्थकों की ललकार, अबकी बार योगी की सरकार
इस बार उन्होंने हाल ही में पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अय्यूब की सांसद योगी आदित्य नाथ के बारे में की गई विवादित टिप्पणी को पोस्टर का विषय बनाया है। पोस्टर में योगी को यूपी के सिंघम के रूप डॉ. अय्यूब को दौड़ाते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- मोदी के आने से एक दिन पहले गोरखपुर में फिर लहराया योगी का पोस्टर
पोस्टर में योगी को यूपी का सिंघम बताते हुए यह भी लिखा गया है कि यूपी को पाकिस्तान बनने से सिर्फ योगी जी ही रोक सकते हैं। भागते दिखाए डॉ.अय्यूब के पीछे लिखा गया है कि इस प्रदेश में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। डॉ.अय्यूब को बचाओ बचाओ की रट लगाए दिखाया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर के साथ कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।