Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपह्त व्यापारी पुत्र की दोस्तों ने की फिरौती के लिए हत्या

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 01:01 PM (IST)

    फिरोजाबाद के प्रमुख बिल्डर और कांच के उद्योगपति अतुल मित्तल के 25 साल के पुत्र आदित्य मित्तल की हत्या हो गई। गुरुवार की शाम उसका शव शिकोहाबाद में नहर में मिला।

    फिरोजाबाद (जेएनएन)। फिरोजाबाद के प्रमुख बिल्डर और कांच के उद्योगपति अतुल मित्तल के 25 साल के पुत्र आदित्य मित्तल की हत्या हो गई। सोमवार से वह लापता था। मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। चुपचाप छानबीन चल रही थी। गुरुवार की शाम उसका शव शिकोहाबाद में नहर में मिला। उसके तीन दोस्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्फा ने भाजपा नेता के बेटे को किडनैप कर मांगी एक करोड़ की फिरौती

    मालूम हो कि करीब चार दिन पहले राजा का ताल स्थित आर्चिड ग्रीन में जिम करने गया आदित्य मित्तल (25) उसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी कार उसी दिन टूंडला क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। उसके न तो लापता होने और न ही अपहरण की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बस गुपचुप रूप से उसकी तलाश जारी थी। यहां तक एसटीएफ ने भी उसकी तलाश में इटावा, मैनपुरी आदि में दबिश दी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था।

    महिला सपा नेता को धमकी, टिकट की दावेदारी की तो बेटियों को उठवा लूंगा

    गुरुवार की शाम को शिकोहाबाद नहर में एक शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। शव को अज्ञात में फिरोजाबाद भेज दिया गया था। पुलिस ने शिनाख्त के लिए अतुल मित्तल व घरवालों से कहा तो उन्होंने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त आदित्य मित्तल के रूप में की। आदित्य मित्तल की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

    किशोर को गर्म सलाखों से दागने वाले पढ़ते थे मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर की पुस्तकें!

    तीनों आरोपी हैं उद्योपति
    आदित्य ने बंगलुरू से एमबीए किया था और वह इकलौता बेटा था। आदित्य के अपहरण औरर हत्या में उसके तीन दोस्तों रोहन सिंघल, पवन सिंघल (दोनों भाई) और अर्जुन विज को ही गिरफ्तार किया गया है। तीनों ही दोस्त उद्योगपति हैं। ये लगातार परिवार से फिरौती की मांग कर रहे थे।

    पहले दिन से आरोपियों के संपर्क में थे
    आदित्य के घरवालों ने इन तीनों को आदित्य के साथ देख लिया था। उन्हें पता था कि ये दोस्त ही इसमें शामिल हैं। इसलिए उनसे ही अंदरखाने बातचीत चल रही थी। उन दोस्तों ने फिरौती के रूप में 30 किलो सोने की मांग की थी। घरवालों ने अपहरण के पहले दिन ही एसपी से मुलाकात की थी। एसपी ने तीनों दोस्तों को उसी दिन उठाने की बात कही थी, लेकिन घरवालों ने इनकार कर दिया था