उल्फा ने भाजपा नेता के बेटे को किडनैप कर मांगी एक करोड़ की फिरौती
उल्फा ने भारतीय जनता पार्टी के असम से नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे का अपहरण कर एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी है।
गुवाहाटी। असम से भारतीय जनता पार्टी के नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे का आतंकी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने अपहरण कर लिया है। हालांकि, अपहरण की ये वारदात 1 अगस्त की ही है, लेकिन लोगों के बीच ये ख़बर तब आयी जब उल्फा की तरफ से एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगने की रकम का वीडियो जारी किया गया।
यह वीडियो उल्फा के एक धड़े की तरफ से सोमवार को जारी किया गया है। इस वीडियो में भाजपा नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप को उल्फा आतंकियों से घिरा हुआ दिखाया गया है। वीडियो में आतंकियों की तरफ से कुलदीप के परिवार, भाजपा विधायक बोलिन चेतिया और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से कुलदीप की रिहाई के एवज में फिरौती की मांग की गई है। रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप को अरूणाचल प्रदेश के नामपोंग से गिरफ्तार किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।