Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सपा नेता को धमकी, टिकट की दावेदारी की तो बेटियों को उठवा लूंगा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 04:52 PM (IST)

    कानपुर में समाजवादी पार्टी की नेता और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह को गुमनाम नंबर से मोबाइल फोन पर धमकी दी गई।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। यूपी की कानून-व्यवस्था इस कदर बिगड़ चुकी है कि अपराधी सत्ताधारी दल के नेताओं को भी धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कानपुर में समाजवादी पार्टी की नेता और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह को गुमनाम नंबर से मोबाइल फोन पर धमकी दी गई।फोन करने वाले शख्स ने गोविन्द नगर विधान सभा से टिकट की दावेदारी करने पर उनकी अश्लील फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डालने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज वादी पार्टी में कौमी एकता दल के विलय के अासार, आज हो सकती है घोषणा
    साथ ही साथ दूसरे तरीकों से भी सबक सिखाने की बात कही। इससे परेशान हो कर रोमिला सिंह ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फोन करने वाले ने खुद को दुबई में रहने वाला मेनन बताया। साथ ही उसने बड़े नेताओं को चुनाव में फाइनेन्स करने की बात भी कही।

    मुलायम हुए कठोर -बोले शिवपाल यादव हटे तो पार्टी की ऐसी-तैसी हो जाएगी

    यहां तक कि फोन करने वाले ने उन्हें गोविन्द नगर विधान सभा से चुनाव लड़ने पर बेटियों को उठवा लेने और उनकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी है। इसकी रिकॉर्डिंग समाजवादी पार्टी की नेता ने पुलिस को देने के साथ ही कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। दरअसल, गोविन्द नगर विधानसभा से सुनील शुक्ला को समाजवाती पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि नीलम रोमिला सिंह अभी भी इस विधानसभा में एक्टिव हैं और खुद के लिए टिकट मांग रही हैं।