शिवपाल के करीबी की सुपारी लेने वाले चार शातिर दबोचे
शिवपाल के करीबी जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश यादव की हत्या की सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को पुलिस ने दबोच लिया। उसके दो साथी भाग निकले।
फीरोजाबाद (जेएनएन)। 20 दिन पूर्व जेल से जमानत पर छूटे सुपारी किलर गिरोह ने सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल के करीबी जसवंतनगर (इटावा) के ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश यादव की हत्या की सुपारी ली थी। रेकी भी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने सुपारी किलर को दबोच लिया। उसके दो साथी भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। सुपारी देने वाला इटावा का एक कद्दावर नेता बताया जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच और रामगढ़ थाना पुलिस ने मुठभेड़ में 12 बीघा मैदान से जसराना के नगला बरी (झपारा) निवासी अनिल कुमार यादव उर्फ बंटू, टूंडला के गांव उलाऊ निवासी संजय यादव, शिकोहाबाद के गड़ूमा निवासी सुनील उर्फ भूरे और शिकोहाबाद के ही गांव ऊबटी निवासी भूपेंद्र उर्फ चैनी को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चार तमंचे, 14 कारतूस और दो चोरी की बाइक बरामद हुईं। इनके दो साथी टूंडला के उलाऊ निवासी गुड्डू व नगला सिंघी के गांव लांघी निवासी रिंकू भाग निकले। सुपारी गुड्डू ने ली थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, आत्महत्या की कोशिश
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया गैंग शातिर है और सुपारी लेकर हत्या करता है। बदमाशों ने कबूला कि इटावा के एक कद्दावर नेता ने शातिर गुड्डू को सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख एवं सैफई के हैबरा डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता ब्रजेश यादव की हत्या की सुपारी पांच लाख रुपये में दी थी। एसएसपी ने बताया कि एडवांस 50 हजार रुपये दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में स्थापित मंदिर की दुर्गा प्रतिमा तोड़ी, जमकर हंगामा
0001 नंबर की गाड़ी से खुला खेलबदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 0001 संख्या वाली गाड़ी सवार नेता की हत्या करनी है। पुलिस ने इस नंबर की गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी की, तो फीरोजाबाद के एमएलसी की निकली। पूछताछ में पता चला इस नंबर की एक गाड़ी मैनपुरी की है, जबकि इसी नंबर की तीसरी गाड़ी ब्रजेश यादव की निकली। बाद में बंटू ने बताया कि ब्रजेश यादव की हत्या की सुपारी दी गई थी। ब्रजेश गाड़ी से कितने बजे घर से निकलते हैं और कहां जाते हैं इसकी रेकी गिरोह चार दिन पूर्व कर चुका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।