Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता की कार से दो की कुचलकर मौत, शव उठाने को लेकर बवाल

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 04:01 PM (IST)

    सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर तख्त पर बैठकर बातचीत कर रहे दो वृद्धों को अनियंत्रित हुई कार ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार दो झोपडिय़ों में घुसती हुई पेड़ से टकरा गई।

    फर्रुखाबाद (जेएनएन)। फर्रुखाबाद-छिबरामऊ मार्ग पर सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर तख्त पर बैठकर बातचीत कर रहे दो वृद्धों को अनियंत्रित हुई कार ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार दो झोपडिय़ों में घुसती हुई पेड़ से टकरा गई। गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और शव नहीं उठने दिए। एसडीएम, सीओ समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ने कार चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस आज से ट्विटर पर,शिकायत पर पांच मिनट में कार्रवाई


    फर्रुखाबाद-छिबरामऊ मार्ग पर जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंदन गनेशपुर के निकट किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। इस विद्यालय से कुछ दूरी पर ग्रामीण सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रहते हैं। आमतौर पर रात के समय बिजली न आने पर ग्रामीण झोपडिय़ों के बाहर ही बैठ जाते हैं। गुरुवार रात भी गांव के सत्यभान सक्सेना (65) और गोवर्धन कश्यप (60) झोपड़ी के बाहर एक ही तख्त पर बैठकर बातेंं कर रहे थे। इसी बीच सपा का झंडा लगी कार ने दोनों को रौंद दिया।

    बसपा प्रमुख ने जंगलराज के लिए सपा सरकार को दोषी ठहराया

    इसके बाद आगे की दो झोपडिय़ों को क्षतिग्रस्त करते हुए पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना से हुई आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक बोलेरो को भगा ले जाने में कामयाब रहा। चश्मदीदों का कहना है कि बोलेरो पर सपा जिला उपाध्यक्ष कन्नौज की नेमप्लेट लगी थी और अस्थायी नंबर पड़ा था। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। एसडीएम ने भीड़ को बताया कि कार को नाला बघार के निकट पकड़ लिया गया है। इस पर ग्रामीण शांत हुए

    आतंकी साजिश नाकामः कानपुर और झांसी में विस्फोटक बरामद