Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा सफारी में उछलकूद मचा रहे जेसिका के शावक सुल्तान और सिंबा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 08:48 PM (IST)

    इटावा सफारी पार्क में इन दिनों शेरनी जेसिका के शावक सुल्तान व सिंबा उछलकूद मचा रहे हैं। शावक करीब ढाई माह के हो चुके हैं।

    इटावा (जेएनएन)। इटावा सफारी पार्क में इन दिनों शेरनी जेसिका के शावक सुल्तान और सिंबा जमकर उछलकूद मचा रहे हैं। इससे हर तरफ खुशी का माहौल है। शावक सुल्तान व सिंबा करीब ढाई माह के हो चुके हैं। इनकी दिनभर की गतिविधियां सफारी के कर्मचारियों को काफी आकर्षित कर रही हैं। कई साल से इटावा सफारी को विकसित करने में लगे वन विभाग के अफसरों के लिए ये पल सुखद हैं।शेरनी जेसिका ने पांच अक्टूबर को दोनों शावकों को जन्म दिया था। दोनों ही शावक नर हैं और जेसिका इनका लालन-पालन बड़े ही चाव से कर रही है। वह दिन भर इन्हें दूध पिलाती है और दुलारती है। यही नहीं वह बाड़े में इनके साथ खेलती है और एक घंटे के लिए खुले मैदान में भी इनको सैर कराती है। अपनी मां के साथ सुल्तान व सिंबा काफी खुश नजर आते हैं। इनका कीपर आरिफ पूरा ध्यान रख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा सफारी में शेरनी ग्रीष्मा ने दम तोड़ा, अब तक दस की मौत

    केनाइन डिस्टेंपर का किया गया वैक्सीनेशन

    जेसिका के शावकों को पेट के कीड़ों की दवा देने के साथ-साथ 15 दिसंबर को केनाइन डिस्टेंपर बीमारी से बचाने के लिए उसका वैक्सीनेशन भी किया गया है। पांच डोज देने के बाद उनका केनाइन डिस्टेंपर का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। बच्चों की देखभाल कर रहे अरविंद त्रिपाठी बताते हैं कि सुल्तान व सिंबा काफी खेलकूद रहे हैं। उनकी डाइट से लेकर हर प्रकार की गतिविधि पर पूरी नजर दिन भर रखी जाती है। शावकों का वजन करीब 10 किलो के आसपास हो गया है।

    नोटबंदी के बाद आगरा परिक्षेत्र के 25000 लोगों को आयकर नोटिस