पाकिस्तान के साथ बातचीत से ही निकलेगा समाधान : अखिलेश यादव
इटावा पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने शहीद नितिन यादव के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ उन्होंने शहीद के परिवार के लोगों से भेंट कर उनको सांत्वना देने के साथ ही 20 लाख का चेक दिया।
इटावा (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मानना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी बात का हल सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है। अखिलेश यादव ने आज अपने गृह जनपद इटावा के शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए हमेशा ही दरवाजे खुले रखने होंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद नितिन के परिवार के लोगों को आज 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
सिंधु का पानी रोकना पाकिस्तान से समस्या का समाधान नहीं :अखिलेश
इटावा पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने शहीद नितिन यादव के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के परिवार के लोगों से भेंट कर उनको सांत्वना देने के साथ ही 20 लाख का चेक दिया।
शहीद 24 वर्षीय नितिन यादव इटावा के चौबिया इलाके के रहने वाले थे। नितिन यादव जम्मू के बारामूला में आर्मी कैम्प पर हुए हमले में शहीद हो गए थे। वह माकपा नेता मुकुट सिंह के भतीजे थे।
दशहरे पर रावण मारेंगे, दीवाली पर मिठाई खिलाएंगे : अखिलेश
नितिन के घर में बड़े भाई सचिन और एक छोटी बहन है।नितिन ने इटावा के कर्मक्षेत्र डिग्री कॉलेज से दो वर्ष पढऩे के बाद स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इसके बाद वे 2013 में बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।
टिकट वितरण में अनदेखी पर बोले अखिलेश, तुरुप के इक्के का इंतजार करें
उनके परिवार से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। उसके साथ हमने बहुत से विवाद को बातचीत से सुलझाया है। अभी भी हमको बातचीत का दरवाजे खुले रखने होंगे। बातचीत किसी भी विवाद को सुलझाने का सबसे आसान और सस्ता माध्यम है।
साढ़े चार साल में अपने ही फैसलों को बार-बार पलटती रही अखिलेश सरकार
अखिलेश ने कहा कि नितिन ने अपनी जान की परवाह नहीं की और देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। मैं ऐसे शहीद को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति दी है। इस शोक के क्षण में समाजवादी पार्टी शहीद के परिवार के साथ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।