Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु का पानी रोकना पाकिस्तान से समस्या का समाधान नहीं :अखिलेश

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 06:07 PM (IST)

    अखिलेश ने कहा पाकिस्तान से बात बंद नहीं होनी चाहिए। कश्मीर के उड़ी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि लड़ाई से पाकिस्तान से चल रही किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के किसी भी समस्या का हल बातचीत से होना बेहतर मानते हैं। लखनऊ में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के मेगा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया।इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी तरह की समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत ही है। अखिलेश ने कहा कि लड़ाई से समस्या का समाधान नहीं होगा। दोनों तरफ के लोग इससे बुरी तरह से प्रभावित होंगे। अखिलेश ने कहा कि पाकिस्तान से बात बंद नहीं होनी चाहिए। कश्मीर के उड़ी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि लड़ाई से पाकिस्तान से चल रही किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदाई गिफ्ट में डेढ़ लाख छात्रों को 'उन्नत' लैपटॉप देगी अखिलेश सरकार

    इसके साथ ही अखिलेश यादव अब पाकिस्तान में सिंधु नदी का पानी रोकने को भी गलत कदम मान रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने से भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा। मेरी राय में बातचीत से हर मसले का हक निकाला जाए।इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंदिरा नगर में मेगा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस कॉल सेंटर में दो महीने में सरकार के 13 विभागों से जुड़ी 20 योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा। इस दौरान करीब दो करोड़ आउटगोइंग कॉल्स से फीडबैक लिया जाएगा। इस कॉल सेंटर को 325 से 500 सीट का भी किया जाएगा। कॉल सेंटर से जनता को सीधा जुड़ा जाएगा।

    साढ़े चार साल में अपने ही फैसलों को बार-बार पलटती रही अखिलेश सरकार

    विधानसभा चुनाव से पहले कॉल सेंटर बनाया गया है। इससे लोगों को सरकार को योजना की पूरी-पूरी जानकारी होगी। अभी तक जनता को सरकार की कई योजना की जानकारी नही है। यह तो हैरान करने वाली बात है कि जनता के पास मदद करने वाले की जानकारी ही नहीं है। उन्होंने इस तरह की योजना के बारे में अच्छे दिन वालों को सोचना होगा। डिजिटल इंडिया कैसे होगा,अच्छे दिन वाले बताएं। हम जो काम शुरू कर रहे हैं उससे जनता का फीडबैक सरकार तक पहुंचेगा। हमारे समाजवादी लैपटॉप से विरोधियो को तकलीफ होती है। लैपटॉप खोलने पर नेताजी और मेरी फोटो दिखती है तो सब परेशान हो जाते हैं। हमने तो सूबे में टेक्नोलॉजी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।

    अखिलेश मंत्रिमंडल 'हाउस फुल अब मंत्रियों की विभाग बंटवारे पर निगाहें