साउथ कोरिया से आए पर्यटक ने ताजमहल पर उड़ाया ड्रोन
कोरियन पर्यटक ने ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी। पूर्वी गेट से फोरकोर्ट के ऊपर ड्रोन उड़ाकर एरियल व्यू ले रहा था। सीआइएसएफ ने उसे पकड़ लिया। ...और पढ़ें
आगरा (जेएनएन)। कोरियन पर्यटक ने आज ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी। पूर्वी गेट से फोरकोर्ट के ऊपर ड्रोन उड़ाकर ताज का एरियल व्यू ले रहा था। सीआइएसएफ ने उसे पकड़कर ड्रोन कब्जे में ले लिया। खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे क्लीनचिट दे दी। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया।
साउथ कोरिया से आए युगल चुन हुंग चुल ताजगंज के होटल क्रिस्टल सरोवर प्रीमियर में रुके थे। बुधवार सुबह सात बजे चुल ताज के पूर्वी गेट पर पहुंचा। ताज के फोरकोर्ट के ऊपर ड्रोन उड़ते देख सीआइएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। पंद्रह मिनट तक ड्रोन ताज परिसर के पर उड़ता रहा। सुबह 7.15 बजे सीआइएसएफ कोरियन पर्यटक तक पहुंच गई। उसे हिरासत में लेकर ड्रोन को भी कब्जे में ले लिया।
सीआइएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे पर्यटन पुलिस को सौंप दिया गया। उसके पास होटल क्रिस्टल सरोवर प्रीमियर का कार्ड और साउथ कोरिया की कन्फ्यूसियस इंस्टीट्यूट ऑफ सूसुक यूनिवर्सिटी का पहचान पत्र भी मिला। स्थानीय और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने घंटों उससे पूछताछ की। दोपहर तक चली पूछताछ के बाद उसे क्लीनचिट दे दी गई। पुलिस ने ताज के एरियल व्यू वाली चिप जब्त कर ली है। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पर्यटक को छोड़ा गया है। दूतावास को रिपोर्ट भेजी गई है कि अपने देश से आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी कर ताज पर ड्रोन कैमरे न उड़ाने की जानकारी दे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।