यूपी चुनाव : बहनजी संपत्ति पार्टी का जवाब निगेटिव दलित मैन
बहुजन समाज पार्टी का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी के जवाब में नरेंद्र दामोदर मोदी का मतलब निगेटिव दलित मैन सामने आया।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले जनसभाओं में नेताओं की जुमलेबाजी जारी है। इसमें दो नाम सामने आए जिनमें बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी और दूसरा नरेंद्र दामोदर मोदी (एनडीएम) का मतलब निगेटिव दलित मैन हैं। इसमें बसपा मुखिया मायावती ने नरेंद्र मोदी की उरई सभा के जुमले का जवाब दिया है और बसपा को पार्टी नहीं एक आंदोलन करार दिया है।
यह भी पढ़ें-यूपी चुनावः उरई में बोले प्रधानमंत्री मोदी, बसपा का मतलब 'बहन जी संपत्ति पार्टी'
उत्तर प्रदेश में अपने प्रमुख विपक्षी दलों सपा और बसपा पर हमलावर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) का नाम अब बदल गया है। अब वह बहनजी संपत्ति पार्टी पार्टी बन गई है। इस पर सुलतानपुर की चुनावी सभा में बसपा मुखिया मायावती ने नरेंद्र मोदी के नाम का नया दीर्घ रूप दिया। उन्होंने नरेन्द्र दामोदर मोदी को नया नाम यानी 'निगेटिव दलित मैन' दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित विरोधी हैं यदि वह जुमलेबाजी करते हैं तो दलित की बेटी जुमलेबाजी में कम नहीं हैं। मैं आज आपको मोदी का नया नाम बता रही हुं। मायावती ने कहा कि नरेंद्र का मतलब निगेटिव, दामोदर का मतलब दलित और मोदी का मतलब मैन। यानी निगेटिव दलित मैन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।