Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी से प्रधानमंत्री ने किया सपा-बसपा का स्थायी इलाज : बालियान

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 06:35 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 का नोट बंद करके सपा और बसपा का स्थायी तौर पर इलाज कर दिया है।

    बुलंदशहर (जेएनएन)। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है। हम सत्ता नहीं, व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं। निजाम बदलेगा तो इंतजाम भी बदलेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 का नोट बंद करके सपा और बसपा का स्थायी तौर पर इलाज कर दिया है। बसपा सुप्रीमो जहां रुपये लौटाने में लगी हैं, वहीं सपा में चल रहा परिवार का झगड़ा भी खत्म हो गया। नोटबंदी से पीड़ा केवल उसी को है, जिसके पास काले धन का जखीरा था। भविष्य में नोटबंदी का अच्छा असर नजर आएगा। महंगाई भी कम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभु के 'आशीर्वाद' से वंचित रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा

    आज खुर्जा में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने से पूर्व पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार आने पर 14 दिन में गन्ना भुगतान मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा माफ किया गया दो हजार करोड़ रुपये का ब्याज किसानों को दिया जाएगा। किसानों से क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शरद त्रिवेदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और डा. महेश शर्मा के आने का दावा किया था, लेकिन दोनों ही नहीं आए।

    छेड़छाड़ नहीं रुकने पर कालेज बंद कराने की चेतावनी