प्रभु के 'आशीर्वाद' से वंचित रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा
गैरसैंण में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भी संबोधित करना था, लेकिन ऐन वक्त पर यह कार्यक्रम न होने से भाजपाइयों को निराश होना पड़ा।
गैरसैण, [चमोली]: पिछले कई दिनों से केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के गैरसैण पहुंचकर कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण का जोर-शोर से प्रचार। साथ ही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी उनके शिरकत करने की बात भी कही गई।
प्रभु ने यहां पहुंच तमाम योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण भी किया, लेकिन भाजपा के साथ ही क्षेत्रीय जनता के हाथ मायूसी ली। भाजपा खेमे में इस बात को लेकर कि परिवर्तन यात्रा को प्रभु संबोधित नहीं कर पाए और जनता में इसे लेकर कि न कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का शिलान्यास हुआ और गैरसैंण के संबंध में कोई घोषणा ही हुई।
पढ़ें-उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाए जनता: अजय भट्ट
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे रेल मंत्री को इसी जगह भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी भाग लेना था। लेकिन, परिवर्तन यात्रा तब पहुंची, जब कार्यक्रम खत्म हो चुका था और तभी प्रभु भी हेलीपैड के लिए निकलने लगे।
पढ़ें-उत्तराखंड में 2020 तक हर घर से एक को सरकारी नौकरी
लिहाजा, उनका संबोधन नहीं हो पाया। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रभु का 'आशीर्वाद' न मिलने से मायूसी भी देखी गई। हालांकि, भाजपा की ओर से बाद में स्पष्ट किया गया कि प्रभु का केवल सरकारी कार्यक्रम में ही भाग लेने का कार्यक्रम तय था।
पढ़ें-ऋषिकेश की सीट पर दांव खेल सकते हैं किशोर उपाध्याय
वहीं, स्थानीय लोगों में भी निराशा देखी गई। उन्हें उम्मीद थी कि जिस प्रकार प्रचार किया गया, उसे देखते हुए बहुप्रतीक्षित कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का शिलान्यास भी रेल मंत्री करेंगे। साथ ही केंद्र गैरसैंण की झोली में कुछ न कुछ सौगात अवश्य देंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया।
पढ़ें: गाली-गलौज यात्रा बनकर रह गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा: हरीश रावत
पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश जुयाल का कहना था कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ, वह तो संबंधित जनपदों में भी हो सकता था। गैरसैण अथवा क्षेत्र के लिए भी कोई योजना होती तो बात समझ में आती है कि साथ-साथ ही सबका लोकार्पण हो जाता। लेकिन, क्षेत्र को तो कुछ भी हासिल नहीं हुआ। ऐसी ही राय अन्य कई लोगों की भी थी।
पढ़ें-अब कांग्रेस की विकास यात्रा में उठेगा नोटबंदी का मसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।