बुलंदशहर गैंगरेपः 48 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं मांगी आरोपियों की रिमांड
मां-बेटी के साथ हैवानियत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। लेकिन आज 48 घंटे बाद भी पुलिस ने उनकी रिमांड तक नहीं मांगी है।
बुलंदशहर (जेएनएन)। मां-बेटी के साथ हैवानियत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। लेकिन आज 48 घंटे बाद भी पुलिस ने उनकी रिमांड तक नहीं मांगी है। जबकि अभी भी तीन बदमाश फरार माने जा रहे हैं और पुलिस अभी तक अपनी कार्रवाई पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है।
पढ़ें- बुलंदशहर गैंगरेप केस में कई अधिकारी सस्पेंड, हिरासत में तीन आरोपी
फिर भी वारदात के हर राजफाश के लिए रिमांड क्यों नहीं मांगी जा रही है, ये समझ से परे है। सवाल ये है कि पुलिस की मंशा वारदात की तह तक जाकर पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने की है या तीन आरोपियों को जेल भेज पुलिस सिर्फ अपने ऊपर से दबाव हटा रही है।
पढ़ें-बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग : डीजीपी
एनएच-91 पर 29 जुलाई की रात मां-बेटी व परिवार के साथ हुई खौफनाक वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपी रईस, सावेज तथा जबर ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया था। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
तस्वीरें: बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग
एसएसपी बुलंदशहर अनीस अहमद अंसारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर ली गई थी। जिसके बाद ही उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अगर जरुरत पड़ती है तो तीनों आरोपियों को रिमांड पर भी लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।