Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सप्लाई कर रहे थे विदेशी पिस्टल, पुलिस ने धरा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 03:06 PM (IST)

    इनके पास से इटली और अमेरिका की निर्मित दो विदेशी पिस्टल मिली हैं गैंग स्कॉटलैंड की वेबले, ब्रिटिश पिस्टल और यूरोपीय देशों की पिस्टल भी ऑन डिमांड ग्राहकों को सप्लाई करता था।

    बरेली में सप्लाई कर रहे थे विदेशी पिस्टल, पुलिस ने धरा

    बरेली (जागरण संवाददाता)। शहर में विदेशी पिस्टल सप्लाई करने वाले हाई प्रोफाइल गिरोह का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सेटेलाइट से चौपुला होकर शहर से भाग रहे सप्लायर को पकड़ा। इनमें फरीदपुर निवासी लल्ला सब्जी व्यापारी है और दूसरा कपड़े की दुकान चलाता है। गिरोह बारादरी क्षेत्र में हरुनगला रोड स्थित एक ठिकाने से सप्लाई करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से इटली और अमेरिका की निर्मित दो विदेशी पिस्टल मिली हैं। गैंग स्कॉटलैंड की वेबले, ब्रिटिश पिस्टल और यूरोपीय देशों की पिस्टल भी ऑन डिमांड ग्राहकों को सप्लाई करता था। गिरोह का नेटवर्क केवल बरेली ही नहीं, बल्कि दिल्ली लेकर बरेली और आसपास के जिलों तक में था।

    पुलिस को तीन दिन पहले शहर में तस्करी कर विदेशी हथियारों की सप्लाई किए जाने का सुराग मिला था। एसएसपी ने इसके लिए स्थानीय पुलिस के बजाय क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी। क्राइम ब्रांच की टीम कड़ियों से कड़ियां जोड़कर गिरोह के तक पहुंची। सप्लायर कार से चौकी चौराहा होकर चौपुला की तरफ भागने की फिराक में था। तभी दो को पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें: शारीरिक शोषण के बाद प्रेमी ने दिया धोखा तो युवती बनी बिन ब्याही मां

    शूटर की गिरफ्तारी से सामने आया था नाम: मेरठ में कर्नल के पुत्र और वन्यजीव निशानेबाज प्रशांत के प्रकरण का खुलासा होने पर विदेशी शस्त्रों की तस्करी की बात चर्चा में आई थी। शहर में भी विदेशी पिस्टल और शस्त्रों की आपूर्ति किए जाने के सुराग मिले थे। यह शस्त्र कई रईस और रसूखदार लोगों के पास भी पहुंचा गए हैं। हालांकि, इन शस्त्रों के अधिकृत कागज न होने पर शस्त्र लाइसेंस में इन्हें नहीं चढ़वाया गया।

    यह भी पढ़ें: मायावती का फिर यू टर्न : किसी दलित के राष्ट्रपति बनने से बहुत खुश

    comedy show banner
    comedy show banner