अलीगढ़ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में चली गोली से घायल रवि टमाटर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, सर्विसलांस सेल के सिपाही एमपी सिंह को भी गोली लगी है।
अलीगढ़ (जागरण संवाददाता)। रविवार देर रात क्वारसी थाना क्षेत्र के गंदा नाला आईटीएम कॉलेज के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बीती 4 अगस्त को इलाके की इंजीनियर कॉलोनी में बिजली विभाग के जेई के घर डकैती व बन्नादेवी क्षेत्र के रामदास नगर, सारसौल स्थित मुर्गा अचार व्यापारी गुनीत सिंह के घर मे 28 अगस्त को हुई डकैती के मुख्य आरोपी विक्रम के साथी रहे रवि टमाटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में चली गोली से घायल रवि टमाटर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सर्विसलांस सेल के सिपाही एमपी सिंह को भी गोली लगी है।
मुठभेड़ की खबर पर एसएसपी राजेश पांडेय, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव समेत तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने आरोपी रवि टमाटर से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बन्नादेवी व क्वारसी क्षेत्र में हुई डकैती व लूटपाट की घटनाओं का जुर्म इकबाल किया है।
यह भी पढ़ें: BRD Medical College : बच्चों की मौत का आरोपी मनीष भंडारी जेल भेजा गया
रवि ने अपने अन्य साथियों के नाम-पते भी बताए हैं। एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रवि टमाटर से अभी पूछताछ जारी है और पिछली घटनाओं की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, अब गोली का जवाब गोली से दे रही यूपी पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।