BRD Medical College : बच्चों की मौत का आरोपी मनीष भंडारी जेल भेजा गया
ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करने वाली कंपनी के मालिक मनीष भंडारी को दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज प्रकरण में आरोपी मनीष भंडारी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
गोरखपुर (जेएनएन)। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में तीस बच्चों की मौत के मामले में आज ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करने वाली कंपनी के मालिक मनीष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उसे अभिरक्षा में लेकर 29 सितंबर के लिये जेल भेज दिया।
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन सप्लाई बंद करने के मामले में आरोपी मनीष भंडारी को सीओ कैंट ने गिरफ्तार करके एसीजेएम-3 यास्मीन अकबर की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे अभिरक्षा में लेकर 29 सितंबर के लिये जेल भेज दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से मनीष फरार चल रहा था। इस मामले में सभी अभियुक्त जेल जा चुके हैं। आज ही दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज प्रकरण में आरोपी मनीष भंडारी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन स्पलाई बंद होने के कारण 30 बच्चों की मौत के मामले में फरार चल रहे ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मनीष भंडारी को गोरखपुर पुलिस ने गोरखपुर-देवरिया बाइपास पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मनीष के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 409, 308, 120 (बी), 420 वगैरह के तहत एफआईआर दर्ज थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। यहां बच्चों की मौत के मामले में नामजद नौ आरोपियों में से मनीष अंतिम आरोपी है। इससे पहले अन्य आठ को जेल भेजा गया है।
बच्चों की मौत के मामले में जिन नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उनमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल की पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला, एनेसथिसिया विभाग के हेड डॉ सतीश और हंड्रेड बेड वॉर्ड के इंचार्ज डॉ कफील और मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के चार अन्य कर्मचारी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बीआरडी मेडिकल कॉलेज को आॅक्सीजन देने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार
मनीष भंडारी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा गया है कि पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज में जीवनरक्षक लिक्विड ऑक्सीजन गैस की सप्लाई करने की थी, लेकिन कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
यह भी पढ़ें: सपा नेता के बेटे सहित दो पर मेहरबान मेरठ की पुलिस
तीन अगस्त को मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने पुष्पा सेल्स को बताया था ऑक्सीजन खत्म हो रही है, इससे बच्चों की मौत हो सकती है। इसके बावजूद पुष्पा सेल्स ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी। उनका ये काम आपराधिक न्याय भंग की श्रेणी में आता है।
माना जा रहा है कि मनीष कल ही कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।