अलीगढ़ में ट्रैक का स्लीपर उखाड़ने का प्रयास करने वाला संदिग्ध हिरासत में
दिल्ली-हावड़ा पर अलीगढ़ में स्लीपर को निकालने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस ट्रैक उखाडऩे के गंभीर मामले की सजिश करने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
अलीगढ़ (जेएनएन)। तालानगरी अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच फरवरी को वाली जनसभा से पहले रेलवे दुर्घटना की साजिश को अंजाम देने के मामले में एक संदिग्ध को आज पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
अलीगढ़ में कल नुमाइश मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होनी है। प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले ही कल देश के सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक दिल्ली-हावड़ा पर अलीगढ़ में स्लीपर को निकालने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले अलीगढ़ में ट्रेन पलटने की साजिश
पुलिस ने इस ट्रैक उखाडऩे के गंभीर मामले की सजिश करने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चंडौस इलाके के दौरऊ गांव के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। पुलिस के साथ ही देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें: पुखरायां रेल हादसों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही एटीएस
संदिग्ध ने इस काम में लिप्त अपने चार साथियों के नाम भी बताए हैं। इसके बाद पुलिस टीम उन्हें दबोचने के लिए हुई रवाना। युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि मोबाइल फोन का सिमकार्ड तथा चिप गिर जाने के कारण वह साथियों के साथ रेलवे ट्रैक से गिट्टी हटाने के बाद उनको खोज रहा था।
यह भी पढ़ें: कानपुर के निकट टूटी रेल पटरी की जांच के लिए सीबीआइ को पत्र
इसके बाद भी पुलिस युवक सभी बयान को साथियों के बयान के साथ मिलाने पर जोर दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।