Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुखरायां रेल हादसों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही एटीएस

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 07:41 PM (IST)

    कानपुर के पुखरायां रेल हादसे में आइएसआइ भूमिका उजागर होने के बाद एटीएस ने रेल हादसों में आतंकी कनेक्शन की पड़ताल शुरू कर दी है।

    पुखरायां रेल हादसों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही एटीएस

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। कानपुर के पुखरायां रेल हादसे में आइएसआइ की भूमिका उजागर होने के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रेल हादसों में आतंकी कनेक्शन की पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को बिहार के मोतिहारी पहुंची एटीएस की टीम ने कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। महत्वपूर्ण तथ्य मिलने के बाद एटीएस के आइजी असीम अरुण भी आज बिहार के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी ने दी धमकी, यह ट्रेन उड़ा दी जाएगी! ...और पुलिस के उड़ गए होश

    मोतिहारी पुलिस ने राजफाश किया है कि पकड़े गए अपराधी मोतीलाल, उमाशंकर पटेल और मुकेश यादव का आइएसआइ से कनेक्शन है। एटीएस सूत्रों ने बताया कि उमाशंकर और मुकेश ने किसी तरह की संलिप्तता से इन्कार किया है लेकिन, मोतीलाल ने कुछ अहम जानकारी दी है। अधिकृत तौर पर एटीएस टीम को तीनों अभियुक्त पूछताछ के लिए शाम मिले। पूछताछ में और भी कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। रेल हादसों और आइएसआइ कनेक्शन से जुड़े सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की गई है। असीम अरुण वहां पहुंचने के बाद खुद जांच करेंगे।

    यह भी पढ़ें: गिनीज रिकॉर्डः प्रेरणा ने 500 सेकेंड में फ्लैश 500 अंकों को उल्टा-सीधा सुनाया

    एटीएस के लिए तहकीकात का सबसे अहम विषय उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए कई रेल हादसे हैं। चूंकि मोतीलाल ने यह भी कहा है कि पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन स्टेशन के पास आइएसआइ के इशारे पर ही विस्फोटक लगाया था इसलिए उत्तर प्रदेश की दुर्घटनाओं में आतंकी इनपुट की जांच पर जोर रहेगा। मोतीलाल ने बताया कि दुबई से आइएसआइ एजेंट ने हादसों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। दरअसल, दुबई से ही बैठकर जाली नोट और आतंकी गतिविधियों की घटनाओं का संचालन आइएसआइ करा रही है। असीम अरुण ने पूछे जाने पर बताया कि अभी वह रास्ते में हैं और उनके पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। पूछताछ के बाद ही वह किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner