Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में दारोगा का बेटा ही बनाता था सिंथेटिक दूध, गिरफ्तार

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 01:00 PM (IST)

    कार चला रहे आरोपी युवक ने अपना नाम उपेंद्र सिंह बताया, यह भी बताया कि उसके पिता गजेंद्र सिंह एलआइयू में सब इंस्पेक्टर हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आगरा में दारोगा का बेटा ही बनाता था सिंथेटिक दूध, गिरफ्तार

    आगरा (जेएनएन)। आगरा में तैनात एलआइयू के दारोगा का बेटा सिंथेटिक दूध का कारोबार चला रहा था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को उसे कुबेरपुर में दबोच लिया। उसकी कार से भारी मात्र में बना हुआ सिंथेटिक दूध, उसे बनाने की सामग्री, डिटर्जेट पाउडर आदि बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी देवाशीष उपाध्याय और एत्मादपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर कुबेरपुर में सुबह 11 बजे आगरा से फीरोजाबाद की तरफ जा रही आइ-20 कार यूपी-80 डीवाई 9899 नंबर की कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी, लेकिन सतर्क टीम ने घेराबंदी कर कार सवार को दबोच लिया।

    कार चला रहे आगरा में खंदारी के नगला जवाहरपुर निवासी युवक ने अपना नाम उपेंद्र सिंह बताया। यह भी बताया कि उसके पिता गजेंद्र सिंह एलआइयू में सब इंस्पेक्टर हैं। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि कार में 50 और 30 लीटर के दो खाली ड्रम, 20 लीटर के जार में तकरीबन पांच लीटर सिंथेटिक गाढ़ा दूध, अन्य सामग्री मिलाने की मशीन, 15-15 किलोग्राम के दो टिन रिफाइंड, 40 किलोग्राम माल्टोज पाउडर और दो डिब्बों में तकरीबन डेढ़ लीटर रिंजी डिटरजेंट पाउडर बरामद हुआ। 

    यह भी पढ़ें: आगरा के जयपुर हाउस में डॉक्टर के घर 35 लाख की लूट

    पूछताछ में उपेंद्र ने बताया कि वह कार में भी सिंथेटिक दूध तैयार कर लेता था। उपेंद्र ने बताया कि उसके घर में समारोह होने वाला है, लेकिन समझा जाता है कि वह इसे बेचने के लिए ले जा रहा था।

    यह भी पढ़ें: खोदाई में सोना मिला है, खरीदेंगे!