Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोदाई में सोना मिला है, खरीदेंगे!

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 02:54 PM (IST)

    धोखेबाजों ने अयोध्या में खोदाई के दौरान 400 ग्राम की सोने की माला मिलने की बात कहकर पीड़ित को एक लाख में देने को कहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खोदाई में सोना मिला है, खरीदेंगे!

    लखनऊ (जागरण टीम)। जालसाजों ने खोदाई में सोने की माला मिलने की बात कहकर एक निजी अस्पताल के संचालक से 50 हजार रुपये ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनलालगंज निवासी निजी अस्पताल संचालक पीड़ित लल्ला सिंह के मुताबिक रविवार दोपहर एक युवक महिला के साथ आया और अयोध्या में खोदाई के दौरान 400 ग्राम की सोने की माला मिलने की बात कहकर उन्हें एक लाख में देने को कहा। पीड़ित ने यह जानना चाहा कि माला असली है, जिस पर पहले से फिक्स प्रोग्राम के तहत उन्हें माला का एक टुकड़ा दे दिया।

    सोनार ने बताया कि वह सोने का ही है। इसके बाद 50 हजार रुपये लेकर वह माला लल्ला को दे दी। रक्षा बंधन में बहन को अंगूठी देने की बात का बहाना बनाकर उनसे एक सोने की अंगूठी भी ले ली। ठगी कर जालसाज और महिला भाग गए। जिसके बाद जब लल्ला ने माला चेक करवाई तो पता चला कि माला नकली है।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में फर्जी लेटर पर दिला दिया एमबीबीएस में दाखिला

    इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल में लगे कैमरे की फुटेज में महिला व पुरुष दिख रहे हैं। फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: आज बनारस में होंगे सुपरस्टार शाहरुख और अनुष्का