आगरा के जयपुर हाउस में डॉक्टर के घर 35 लाख की लूट
बताया जाता है कि बदमाश पांच लाख रुपये नकद और 30 लाख के जेवरात ले गए फिर डॉक्टर की पत्नी और नौकरों को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। ...और पढ़ें

आगरा (जागरण संवाददाता)। शहर में आपराधिक वारदातों की झड़ी लग गई है। टेढ़ी बगिया में सिपाही की हत्या के अगले ही दिन रविवार को बदमाशों ने पॉश जयपुर हाउस क्षेत्र की गजानन नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। एसी मैकेनिक बन कोठी में घुसे बदमाशों ने हथियारों के बल पर डॉक्टर की पत्नी, नौकर और नौकरानी को बंधक बना लिया।
बताया जाता है कि बदमाश पांच लाख रुपये नकद और 30 लाख के जेवरात ले गए। फिर डॉक्टर की पत्नी और नौकरों को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। कोठी मीना बाजार के पास स्थित 35, गजानन नगर निवासी डॉ. बैनीमाधव गोयल की अछनेरा में क्लीनिक है।
दोनों बेटे रवि, राजीव और पुत्रवधू भावना एवं शिवानी भी डॉक्टर हैं। रविवार सुबह डॉ. बैनीमाधव और उनके बेटे-बहू भी अस्पताल गए हुए थे। कोठी पर डॉक्टर की पत्नी स्नेहलता, नौकर आकाश और नौकरानी कमलेश पत्नी पप्पू मौजूद थीं।
दोपहर एक बजे तीन बदमाश मेन गेट खोलकर अंदर आ गए। तीनों शनिवार को भी एसी का पाइप सही कराने को पूछने आए थे लेकिन स्नेहलता ने गेट से लौटा दिया था। उनको अंदर देख उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, तीनों बदमाश धक्का देते हुए अंदर घुस आए। तमंचा तान गोली मारने की धमकी देते हुए स्नेहलता को घसीटते हुए कमरे में ले गए। उनकी चीख सुन आकाश और कमलेश आए, तो उन्हें भी कब्जे में कर लिया।
बदमाश तमंचा ताने रहा, जबकि दोनों साथियों ने अपने साथ लाई साफी नौकर-नौकरानी के मुंह में ठूंसकर उन्हें बांध दिया। स्नेहलता को जान से मारने की धमकी देकर तिजोरी की चाबी ली, फिर उनके मुंह में भी कपड़ा ठूंस दोनों नौकर के साथ बाथरूम में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: रामपुर में महादेव के इस मंदिर में मुस्लिम भी करते हैं प्रसाद ग्रहण
बदमाश तिजोरी से पांच लाख रुपये नकद और 30 लाख के आभूषण लूट ले गए। आपाधापी में एक तमंचा मौके पर छोड़ गए। 1एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट को मौके पर बुला लिया। एसपी सिटी के मुताबिक बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।