Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में दारोगा ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 01:48 PM (IST)

    आगार में वायरल हुआ वीडियो अछनेरा थाने की किरावली चौकी पर तैनात दारोगा वीरपाल का है। वीडियो में दारोगा को रुपये गिनते हुए दिखाया गया है।

    आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा में एक दारोगा को बाइक छोडऩे के एवज में रिश्वत लेना महंगा पड़ रहा है। दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहर में दारोगा सफाई देते हुए घूम रहा है। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इस मामले में सीओ अछनेरा से रिपोर्ट लेने के बाद किरावली चौकी प्रभारी वीरपाल को कल रात निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में वायरल हुआ वीडियो अछनेरा थाने की किरावली चौकी पर तैनात दारोगा वीरपाल का है।

    गोरखपुर के गोला थाने में रिश्वत लेते एचसीपी रंगेहाथ गिरफ्तार

    वीडियो में दारोगा को रुपये गिनते हुए दिखाया गया है। रुपये देने वाले से वह कुछ कम रकम देने पर कहते हुए भी सुनाई दिया है। अंधेरे में बनाए वीडियो में एक बाइक भी चौकी की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। आरोप है कि उक्त बाइक छोडऩे के एवज में दारोगा ने रिश्वत ली गई है। आगरा में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दो सप्ताह पुराना बताया गया है।

    देवरिया में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर घूस लेते गिरफ़्तार

    बताया जाता है एक कमरे में चल रही किरावली चौकी पर सिपाहियों के सोने और आगंतुकों के बैठने की जगह नहीं थी। दारोगा की तैनाती के बाद से चौकी के दिन बहुरने लगे। आगंतुक कक्ष के अलावा यहां पुलिसकर्मियों के सोने और आराम करने के लिए कमरों का निर्माण शुरू कराया था। जिस समय का यह वीडियो बताया जा रहा है उस वक्त पुलिस चौकी पर निर्माण कार्य भी चल रहा था।

    बुलंदशहर गैंगरेप के मुख्य आरोपी से पुलिस ने ली थी रिश्वत

    दारोगा वीरपाल का कहना है कि उसने क्षेत्रीय लोगों से चंदा एकत्रित कर चौकी का निर्माण करा रहा है। उक्त वीडियो भी चंदा लेते वक्त बनाया है, उसने कोई रिश्वत नहीं ली है। रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसएसपी ने सीओ अछनेरा से रविकांत पाराशर से चौकी प्रभारी वीरपाल की रिपोर्ट मांगी थी। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी वीरपाल को निलंबित कर दिया है। सीओ खेरागढ़ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।