देवरिया में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर घूस लेते गिरफ़्तार
जनपद के रुदपुर के बिजली विभाग के जेई रोहतास कुमार को विजिलेंस टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
देवरिया (जेएनएन)। आज गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने नाथ बाबा मंदिर के समीप स्थित उपकेंद्र कार्यालय पर एक उपभोक्ता से रंगे हाथ पांच हजार रुपए घूस लेते अवर अभियंता रोहताश कुमार को दबोच लिया। टीम ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश के अपराध समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
कंहौली निवासी रामसहाय चौधरी ने आटा चक्की का कनेक्शन लिया था। इसका लोड दस किलोवाट था। लोड कम कराने के लिए उसने विभाग के जिम्मेदारों के यहां फरवरी से कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। थककर उसने अवर अभियंता से निवारण करने की गुहार लगाई। आरोप है कि लोड कम करने की एवज में पंद्रह हजार रुपये की मांग की गई। अंत में बात आठ हजार रुपये पर बन गई। विद्युत उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने उसे बुधवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।